मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित हजारों भक्तों ने सामूहिक रूप से किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

जीपीएम -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित हजारों भक्तों ने सामूहिक रूप से किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ
धर्म है तो समाज है और राजनीति है – कौशिल्या साय
हनुमानजी सभी का कल्याण करेंगे – कौशिल्या साय
सभी सनातनी धर्म ग्रंथों को पढ़ें और अपने बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें – कौशिल्या साय
धर्मांतरण की संख्या बढ़ेगी तो वो हर चीज पर कब्जा कर लेंगे – कौशिल्या साय
पेण्ड्रा नगर में पहली बार इतना बड़ा धार्मिक आयोजन
पेण्ड्रा / पेण्ड्रा नगर सहित जीपीएम जिले के विभिन्न हनुमान मंदिरों में 108 सप्ताह के दृढ़ संकल्प के साथ किए गए श्री हनुमान चालीसा पाठ विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया और बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति ने मंगलवार को मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पेण्ड्रा में भक्ति मय माहौल में श्री हनुमान चालीसा पाठ का 108 वां उद्यापन समारोह आयोजित किया जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित हजारों भक्तों ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और महाआरती किया।
पेण्ड्रा नगर में पहली बार इतना बड़ा धार्मिक आयोजन देखने को मिला। हजारों की संख्या में उमड़े लोग कई घण्टे तक भक्तिमय माहौल में सराबोर रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय ने अपने संबोधन में कहा कि हनुमानजी सभी का कल्याण करेंगे। इसी तरह से धर्म का काम आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि धर्म है तो समाज है और राजनीति है। सभी एक दूसरे से जुड़े हैं। हम भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, मां दुर्गा के वंशज हैं। सनातनियों से आग्रह है कि वे सभी धर्म ग्रंथों को पढ़ें और अपने बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें। हमारा धर्म, हमारे धर्म ग्रंथ हमें सदमार्ग दिखाते हैं। अपने धर्म को सभी सनातनियों को जानना होगा। आप सभी यहां से शपथ लेकर जाईए कि हर कोना भगवा करना है। भगवा वस्त्र धारण करने के साथ ही भगवा वस्त्र का सम्मान भी करना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में सुशासन है, राम राज्य है।
सनातनी महिलाओं पर भी कौशिल्या साय ने सारगर्भित और प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए महिलाएं सिर पर पल्लू रखकर ससुराल का सम्मान बढ़ाती हैं। उन्होंने धर्मांतरण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धर्मांतरण कराने वाले की संख्या बढ़ेगी तो वो हर चीज पर कब्जा कर लेंगे। इसलिए सभी मिलकर अपने सनातन धर्म की रक्षा करें। उन्होंने नाम लिए बिना लव जिहाद पर कटाक्ष करते हुए सनातनी लड़कियों के लिए कहा कि सनातन धर्म में पैदा होने वाली सभी बेटियां अपने माता पिता पर भरोसा रखें कि उनके माता पिता उनकी शादी अच्छे घरों में करेंगे। माता पिता की मर्जी से शादी करके अपना घर बसाना चाहिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के इस कार्यक्रम में शामिल होकर गौरवान्वित हो रहा हूं। घर घर में हनुमान चालीसा पाठ करके सभी के अंदर के भगवान श्रीराम को जगाना है। उन्होंने अटल जी की पंक्ति से अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि “हिंदू तन मन, हिंदू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय।” अर्थात अपने आप को हिंदू के रूप में पहचानने और उससे जुड़े होने का भाव सभी सनातनियों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो अपने आप को हिंदू धर्म से गहराई से जुड़ा हुआ मानते हैं, वह अपने धर्म के प्रति अपनी निष्ठा और गर्व को व्यक्त करते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि सभी को प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। उन्होंने हनुमान चालीसा को दोहराते हुए कहा कि “संकट कटे हरे सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।” उन्होंने कहा इस धरती पर देवी देवताओं ने जन्म लिया है। हिंदुओं का भगवान श्रीराम जैसा आदर्श होना चाहिए। विश्व में भारत देश है जिसे हम भारत माता कहते हैं। सारे सनातनी एक होकर भारत माता की जय जयकार करें।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने ऑपरेशन सिंदूर के मोदी सरकार और सेना के पराक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि पहलगाम में निर्दोषों की हत्या करने वाले जल्लाद आतंकवादी ने हमारी बहन को कहा था कि मोदी को बता देना। मोदीजी ने बता दिया कि आज का भारत है। पाकिस्तान के अन्दर घुसकर आतंकवादियों को मारा। देश मोदीजी के हाथों में सुरक्षित है। एक एक आतंकवादियों को मुंहतोड़ जबाव देने की ताकत मोदी सरकार में है।
कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया और बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता थे। कार्यक्रम का संचालन अजय चौधरी ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंचस्थ अतिथियों में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय शामिल, अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के प्रमुख चंद्र शेखर वर्मा, विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, तेलघानी बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रवि किरण साहू, देशभक्ति गायिका कवि सिंह, आचार्य राकेश महाराज, स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, महानंद महाराज, विश्व हिंदू परिषद के विभूति भूषण पांडे, बजरंग दल के ऋषि मिश्रा, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, जीपीएम जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, डॉ. ललित मखीजा, डॉ देवेंद्र कौशिक ,चंद्र चूर्ण त्रिपाठी, विजया उर्मलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, बृजलाल राठौर, गोपाल अग्रवाल, जय प्रकाश शिवदासानी जेठू और तीरथ प्रसाद बड़गैया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्र में प्रमुख रूप से प्रकाश साहू, सागर पटेल, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, मीनू पांडे, नवीन विश्वकर्मा, सचिन तिवारी, ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, मनीष गुप्ता, रमेश बजाज, आनन्द मिश्रा, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, प्रवीण राय, विनय पांडे , शिवम साहू, उषा गुप्ता, राजा कश्यप, नंदकुमार गुप्ता, रूपेश साहू, शूभम गुप्ता, निखिल परिहार,वीरेंद्र पंजाबी,आशीष केशरी,अभिषेक राजपूत, नवल लहरें,खूबचंद, भारत, आकाश शर्मा सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे
अमरकंटक के पुजारियों ने कराया महा आरती
अमरकंटक से आए पुजारियों ने हनुमान जी का महा आरती कराया। महाआरती के बाद भजन बृजकिशोर गुप्ता, जूनियर लक्खा आशीष, कवि सिंह ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।