स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान हेतु उठे हजारों हाथ मुख्य स्टेशन चौराहा से सुभाष चौक, जुलूस मार्ग होते हुए आजाद चौक तक चला अभियान

0

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान हेतु उठे हजारों हाथ
मुख्य स्टेशन चौराहा से सुभाष चौक, जुलूस मार्ग होते हुए आजाद चौक तक चला अभियान
कटनी।। “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत स्वच्छोत्सव थीम पर एक दिन एक घंटा एक साथ विशेष सामूहिक श्रमदान अभियान का आयोजन मुख्य स्टेशन चौराहा से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य स्टेशन चौराहा से सुभाष चौक, जुलूस मार्ग झंडा बाजार, सुक्खन अखाड़ा तिराहा, शेर चौक होते हुए आजाद चौक तक के मार्ग की सफाई कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने हजारों हाथ एक साथ श्रमदान करते नजर आए। श्रमदान अभियान में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर आशीष तिवारी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा, नगरनिगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार आईएएस की विशेष उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, डॉ रमेश सोनी, गोविंद चावला, बीना बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, सोनू सचिन बहरे, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा, पूर्व पार्षद अनिरुद्ध सोनी, सहित स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, समाजसेवी संगठन व निगम के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अभियान में बढ़-चढ़कर श्रमदान किया। सभी ने मिलकर शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने हेतु पूर्ण समर्पण एवं सहयोग की भावना से श्रमदान किया। सभी के सामूहिक प्रयासों से मार्ग को न केवल स्वच्छ बनाया गया, बल्कि उसे और अधिक व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने के प्रयास किये गए। सामूहिक श्रमदान अभियान के दौरान महापौर, कलेक्टर, डीएफओ, निगमायुक्त निगमाध्यक्ष, सहित रैली में शामिल अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संपूर्ण मार्ग में व्याप्त अपशिष्ट को कैरी बैग एवं डस्टबिन में एकत्रित करते हुए संपूर्ण मार्ग को स्वच्छ बनाने हेतु श्रमदान किया। इस दौरान स्टेशन चौराहा से झंडा बाजार तक निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर मार्ग की सफाई हेतु विशेष श्रमदान किया। श्रमदान अभियान के दौरान रैली में शामिल एन.सी.सी व अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने नगर को साफ एवं सुचारू रखने हेतु स्वच्छ कटनी स्वच्छ कटनी, हम सब नें ठाना है कटनी को स्वच्छ बनाना है, हम सब का एक ही नारा प्लास्टिक मुक्त हो देश हमारा आदि जागरूकता नारों से संपूर्ण मार्ग गुंजायमान रहा। कलेक्टर की मौजूदगी में महापौर द्वारा स्वच्छता संकल्प का वाचन किया,नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed