450 रेक्सोजेसिक नशीले इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
450 रेक्सोजेसिक नशीले इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
कटनी . नशीली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में शामिल तीन लोगों कों गिरफ्तार किया है़ ! जिनके कब्जे सें 450 रेक्सोजेसिक नशीली इंजेक्शन जब्त किया है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार अनिल काकडे निरीक्षक, अंकित मिश्रा व थाना कोतवाली के द्वारा मुखबिर को सूचना प्राप्त हुई कि गायत्री नगर पुलिया के पास एक व्यक्ति की नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में है मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ा पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम संतोष दिवाकर बताया साथी उनके साथ दिलीप एवं रोहित नानकानी नामक युवक को भी पकड़ा गया है! पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस ने जानकारी में बताया कि पूर्व में रोहित ननकानी के खिलाफ भी अपराध दर्ज है! वही सप्लायर का लिंक अन्य जिले में भी जुड़ा हो सकता है़ ! पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कारवाई की है़ !
450 रेक्सोजेसिक नशीले इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार