अवैध हथियार व कारतूस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

0

शहडोल। 03 जनवरी को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि राजा उर्फ मजहर खान पिता सिकंदर खान उम्र 38 वर्ष निवासी इतवारी मोहल्ला, कल्याणपुर संस्कृति महाविद्यालय के पास खड़ा होकर बटनदार चाकू के माध्यम से आने-जाने वाले आमजन को डरा-धमका रहा है। उक्त सूचना की पुष्टि के लिए कोतवाली पुलिस तत्काल रवाना होकर सूचना स्थान पर दबिश देने पर आरोपी राजा को पकड़ कर तलाशी लेने पर एक नग धारदार चाकू एवं 02 नग जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा अनुज उर्फ अंशू सोनी पिता अजय सोनी निवासी सोनार गली से प्राप्त किया था, अनुज सोनी और आलिम खान निवासी कन्ना बहरा जिला उमरिया अवैध पिस्टल और रिवॉल्वर खरीदने-बेचने का काम करते हैं।
अनुज सोनी पिता अजय सोनी निवासी परमठ के पास एवं आरोपी अलिम खान पिता अनवर खान निवासी कन्ना बहरा से कारतूस प्राप्त कर विक्रय के लिये रखना तथा उपरोक्त दोनो के पास रिवाल्वर एवं पिस्टल कारतूस होने कि जानकारी दिया। जिसपर कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के कब्जे से एक अदद् रिवाल्वर 01 नग पिस्टल एवं 03 नग जिंदा कारतूस बरामद किये गए। उक्त आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही कोतवाली प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राकेश बागरी, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, कन्हैयालाल अहिरवार, प्रधान आरक्षक मायाराम अहिरवार, गिरीश मिश्रा की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed