गुम हुई सिम का दुरूपयोग कर फर्जी अकाउण्ट बनाकर 11 लाख रूपये की धोखाधड़ी ,कियोस्क संचालक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

गुम हुई सिम का दुरूपयोग कर फर्जी अकाउण्ट बनाकर 11 लाख रूपये की धोखाधड़ी ,कियोस्क संचालक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। बाकल क्षेत्र अंतर्गत बसहड़ी गांव निवासी रिटायर्ड रेल कर्मी के गुम हुए मोबाइल से ठगों ने उनके खाते से धीरे-धीरे 11 लाख रुपये निकाल लिए पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले का खुलासा हुआ है जिसमें गांव के ही कियोस्क संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार लालजी बर्मन का मोबाइल वर्ष 2023 में गुम हुआ था इस नंबर से उसका खाता जुड़ा हुआ था पहले बुजुर्ग ने इस ध्यान नही दिया। ठगो ने इसका इस्तेमाल ठगी के लिए करते हुए बुजुर्ग का पूरा खाता ही खाली कर दिया बुजुर्ग को जब इस बात की जानकारी लगी तो वह पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने बैंक में मिली जानकारी के आधार पर और अन्य तकनीकी साक्ष्य को आधार बनाते हुए मामले में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू की जिसमे सेंट्रल बैंक के खाते से कोई अज्ञात व्यक्ति छल कपट पूर्वक फर्जी तरीके से अलग-अलग आईडी (सेन्ट्रल बैंक कियोस्क एवं एयरटेल पेमेन्ट बैंक) से करीब 10-11 लाख रु. खाते से निकाल लिया है। बाकल पुलिस व सायबर सेल की मदद से एवं मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर गांव मे कियोस्क चलाने वाला आरोपी मनोहर लोधी निवासी बसेहड़ी जिसके यहां लालजी बर्मन पैसे निकालने के लिए आता जाता था व आरोपी के सहयोगी रोहित लोधी निवासी सिहुडी, सौरभ लोधी निवासी खमतरा के साथ मिलकर लालजी बर्मन की गुम हुई सिम का दुरूपयोग कर एयरटेल पेमेन्ट बैक व फोन पे के माध्यम से फर्जी अकाउण्ट मृतक रामकुमार लोधी के नाम से बनाकर 11 लाख रूपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिये है।पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले का खुलासा हुआ है.पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना बाकल मे अप.क्र. 195/25 धारा-318 (4) बीएनएस दर्ज कर आरोपियो की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया.
आरोपियों को पकड़ने मे थाना प्रभारी बाकल प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रआर. अवधेश मिश्रा, प्रआर जोगेन्द्र तिवारी, आर. सूरलाल, अंकित, बुद्ध कुमार, सायबर सेल से उनि. रूपेन्द्र सिंह राजपूत, आर. सत्येन्द्र, आर. चंदन प्रजापति की विशेष भूमिका रही।