तेंदुआ के मंूछ के बाल एवं पेंगोलिन के स्केल्स सहित धराये तीन आरोपी

मानपुर। रेन्ज आफिसर पवन कुमार ताम्रकार ने बताया की मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को बेलहा तालाब के पास से पकड़ा गया है। आरोपियों ने प्लास्टिक की सफेद बोरी एवं प्लास्टिक के सफेद एवं पीले कलर के झोला में तेंदुआ के मूंछ के बाल एवं पेंगोलिन के स्केल्स बेचते हुए पकड़े गए है।
ये आये गिरफ्त में
आलोक सिंह पिता अर्जुन सिंह परिहार उम्र 36 वर्ष निवासी सेजवाही, कैलाश पिता सुखई चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी पलझा, रामसन्त पिता छोटे लाल बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी मानपुर को पकड़कर पीओआर 321/13 दिनांक 13/02/2021 को जारी कर सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से सभी को न्यायायिक अभिरक्षा में उमरिया जेल भेजा गया है। रेन्ज ऑफिसर पवन कुमार ताम्रकार के द्वारा बताया गया है कि अभी 4 से 5 लोग फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इनकी रही भूमिका
रेन्ज आफिसर पवन कुमार ताम्रकार, रेन्ज आफिसर पनपथा पराग सेनानी, विक्रम सिकरवार, लालजी शुक्ला, कमलेश कुमार नानडा की आरोपियों को पकडऩे की अहम भूमिका रही है।