पुलिस गिरफ्त में आये तीन मवेशी तस्कर

तीन ट्रको से भरकर रखा था 47 नग मवेशी
(अमित दुबे) – 7000656045
शहडोल। पुलिस अधीक्षक द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जयसिंहनगर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आमडीह से ट्रकों में मवेशियों को लोड कर अवैध रूप से ब्यौहारी-देवलोंद होते हुए कानपुर उ.प्र. काटने के लिये ले जाने वाले हैं। उक्त सूचना पर वरीष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार जयसिंहनगर थाने से टीम गठित कर आमडीह में रेड कार्यवाही की गयी। 03 डीसीएम वाहन यूपी 72 एटी 3474, एमपी 53 जीए 3253, यूपी 72 एटी 4159 वाहन में कुल 47 नग पड़ा ठूस-ठूस कर लोड किये मिले।
उक्त तीनो वाहनों एवं उनमें लदे मवेशियों को मंगल मुसलमान निवासी आमडीह, जहीर खान पिता मो. जीमी खान उम्र 29 वर्ष निवासी थाना मझौली, सलमान खान जिला प्रतापगढ़ से कुल कीमती 28,70,000 रू. की माल मशरूका जब्त किया गया एवं उनके विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह मार्को, सहायक उप निरीक्षक जयबली, रामप्रसाद, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक प्रहलाद, शिशीर, तुलसीराम, रमेश वर्मा एवं रोहित यादव की मुख्य भूमिका रही।