लूट और न्यायालय में चल रहे प्रकरण में राजीनामा करने की धमकी देने के मामले मे राहुल बिहारी गैग के तीन सदस्य गिरफ्तार,राधा बाई मार्केट में वृद्ध दुकानदार से चाकू की नोक पर की थी 10 हजार रुपए की लूट

लूट और न्यायालय में चल रहे प्रकरण में राजीनामा
करने की धमकी देने के मामले मे राहुल बिहारी गैग के तीन सदस्य गिरफ्तार,राधा बाई मार्केट में वृद्ध दुकानदार से चाकू की नोक पर की थी 10 हजार रुपए की लूट
कटनी।। राहुल बिहारी के इशारे पर उसकी गैंग के तीन सदस्य हथियारों से लैस होकर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी के राधाबाई मार्केट मे युवा व्यवसाई रॉकी मोटवानी की दुकान में जा पहुंचे। तीन में से दो युवक नकाब में थे, सभी ने हाथ में घातक हथियार ले रखा था और लगातार वे दुकान में बैठे रॉकी के पिता को यह धमकी दे रहे थे कि राहुल बिहारी ने कहा है कि तुम अपने बेटों को समझा लो वे केस में राजीनामा कर लें, नहीं तो जान से खत्म करवा देंगे। इतना ही नहीं राहुल बिहारी के नाम की धौंस दिखाते हुए उन बदमाशों ने यह तक कहा कि केस में जो भी खर्च अब तक हुआ है वो सारी रकम तुमसे ही वसूलेंगे। कुछ इस तरह की धमकियां देते हुए वृद्ध व्यापारी को डरा धमका कर तीन बदमाशों ने 10000 रुपए लूटे और वहां से रफू चक्कर हो गए। विगत दिवस रात्रि हुई इस घटना की शिकायत माधव नगर निवासी दीपक मोटवानी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने राहुल बिहारी एवं उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ लूटपाट एवं मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जून 25 को दीपक मोटवानी की लिखित शिकायत के आधार पर राहुल बिहारी एवं तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरूध्द कोतवाली पुलिस ने धारा 232, 296, 351(3), 309(4), 61(2), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया था जिसमें पुलिस ने आरोपियों मे एक आपचारी बालक सहित तरुण जाटव और अतुल निषाद निवासी खिरहनी फाठक को एक एक चाकू और 10 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया, सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि उक्त घटनाक्रम को राहुल बिहारी के इशारे पर अंजाम दिया गया था।आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय मे करा कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।