जिले के तीन प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थियों कृष्णा,अभिषेक, तरुण को कलेक्टर की पहल पर मिल रहा भोपाल और दिल्ली के विशेष विद्यालय में प्रवेश
जिले के तीन प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थियों कृष्णा,अभिषेक, तरुण को कलेक्टर की पहल पर मिल रहा भोपाल और दिल्ली के विशेष विद्यालय में प्रवेश
कटनी। दिव्यांगता अब जिले के बच्चों की शिक्षा में आड़े नहीं आएगी और यह सब संभव हो रहा है कलेक्टर अवि प्रसाद की संवेदनशील पहल पर। जिले के किसी भी दिव्यांग बच्चे की शिक्षा उनकी शारीरिक कमी की वजह से अधूरी न छूटे उसके लिए कलेक्टर श्री प्रसाद लगातार गंभीर और सार्थक प्रयास कर रहे हैं। उनके इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि जिले का मूख बधिर छात्र अब अपनी आगे की शिक्षा शासकीय दृष्टि एवम् श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल में प्राप्त कर सकेगा। वहीं ग्राम तिगवां का दृष्टि बाधित छात्र कृष्णा कोल और हथियागढ़ निवासी अभिषेक लोधी भी जिले के बाहर विशेष विद्यालयों में प्रवेश प्राप्त कर शिक्षा की रोशनी से अपने आगे के जीवन को प्रकाशमय बना सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जिले के दिव्यांग बच्चों के जीवन को सक्षम बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, उनकी हर छोटी बड़ी समस्याओं का निराकरण करने में कलेक्टर विलंब नहीं करते और उनके इन्हीं प्रयासों को और अधिक बल मिल रहा है शासन के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से। इसी विभाग द्वारा भोपाल में दृष्टि एवम् श्रवण बाधित बच्चों के लिए संचालित विद्यालय में कटनी नगर के लखेरा क्षेत्र का निवासी मूक बधिर छात्र तरुण बर्मन कक्षा 9 वी में प्रवेश पाकर आगे की शिक्षा ग्रहण करने जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन द्वारा उक्त प्रतिभावान छात्र के आगे की शिक्षण व्यवस्था के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद को पत्र लिखा गया था। जिसे संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से तरुण का प्रवेश उक्त विद्यालय में कराया।
दिल्ली में शिक्षा पाएगा जिले का कृष्णा
जिले के दृष्टि बाधित कृष्णा के इलाज और संगीत प्रशिक्षण का प्रबंध करने के बाद अब कलेक्टर के विशेष प्रयास से वह दृष्टि बाधित बच्चों के विशेष विद्यालय जनता आदर्श अंध विद्यालय सादिक नगर नई दिल्ली में पढ़ाई कर सकेगा। उल्लेखनीय है कि ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता दुबे के पति और समाजसेवी संतोष दुबे और समाजसेवी प्रह्लाद सोनी के द्वारा कृष्णा की शिक्षा के लिए उक्त विद्यालय का सुझाव कलेक्टर श्री प्रसाद को दिया गया था। इसी तरह बहोरीबंद विकासखंड की ग्राम पंचायत हथियागढ के ग्राम कुंडा निवासी दृष्टि बाधित अभिषेक लोधी का प्रवेश जबलपुर में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विशेष विद्यालय में कराया जा रहा है।