तीन अज्ञात लोगों ने किसान से लूटे चौदह हजार रुपए घटना राजेंद्र ग्राम थाना अंतर्गत ग्राम करौंदी की
गिरीश राठौड़
अनूपपुर / पुलिससे मिली जानकारी अनुसार 13 मई सोमवार को अस्पताल राजेन्द्रग्राम से थाना राजेन्द्रग्राम में सूचना प्राप्त हुई कि सुमन्त कुमार चन्द्रवंशी पिता राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम करौंदी थाना राजेन्द्रग्राम घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया है सुमंत कुमार चंद्रवंशी का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो पीडित के सिर में चोट की प्रकृति गंभीर किस्म की पाई गयी एवं सुमंत कुमार चंद्रवंशी ने पूछताछ पर बताया कि मैं ग्राम करौंदी का स्थाई निवासी हूँ। खेती किसानी का काम करता हूँ। दिनांक 13/05/24 को सुबह करीबन 10:00 बजे बिलासपुर से व्यापारी टमाटर खरीदने मेरे गांव आए थे
तो मैं, मेरी मां व बुआ का लड़का विनोद निवासी उमनिया के साथ जोहिला नदी के किनारे स्थित खेत में गए थे। खेत में लगी टमाटर की फसल को तोड़कर 40 कैरेट टमाटर बिलासपुर के व्यापारी को बेचे थे। जिससे 14000 रुपए मिला था। जो पैसा मैंने अपने पास रखा था। खेत से मेरी माँ वापस घर चली गई और मैं विनोद को उसके घर ग्राम उमनिया छोड़ने अपनी होंडा सी.डी. मोटरसाइकिल से गया था। शाम करीब 06.30 बजे जब मैं उमनिया से वापस अपने गांव करौंदी की ओर रवाना हुआ और जैसे ही मै उमनिया करौंदी कच्ची सड़क में ग्राम उमनिया में रामसुजान चन्द्रवंशी के खेत के पास पहुंचा तो सामने करौदी तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल में सवार चार लोग आए और मेरी मोटरसाइकिल के सामने अपनी सिल्वर रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल अड़ाकर, मेरा रास्ता रोक लिए तब करीब 06:45 बज रहा था। तब मोटरसाइकिल से चारों लोग उतरकर आए उनमें से एक व्यक्ति बहपुर का मनीष चंद्रवंशी था। जिसे मैं पूर्व से जानता पहचानता हूँ। उनमे से एक व्यक्ति ने मुझे बोला की जेब में जो रखा है निकाल और अपने हाथ में रखा चाकू से मेरे ऊपर हमला किया जो चाकू मेरे बाये कान में लगा और एक व्यक्ति ने हाथ में पत्थर पकड़ कर मेरे को मारा जो मेरे सिर में बाएं तरफ लगा जिससे खून निकलने लगा और मैं वहीं जमीन पर गिर गया और चिल्लाने लगा तो चारों लोग मेरे शर्ट व पेंट की जेब की तलाशी लेने लगे और शर्ट के जेब में रखा वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल व पेंट के बाये जेब में रखे 14000 रुपया निकाल लिए तब मेरे हल्ला गोहार करने से आसपास के खेत के कुछ लोग दौड़कर मेरे पास आए तब चारों लोग जो मेरे साथ मारपीट कर रहे थे मेरा मोबाईल व जेब में रखे 14000 रुपये लेकर वहां से मोटरसाइकिल से ग्राम उमनिया की तरफ भागने लगे सड़क पथरीली होने से उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी तो वे चारों मोटरसाइकल छोड़कर खेतों के रास्ते जोहिला नदी तरफ भाग गए। घटना गंभीर किस्म की होने से वरिष्ट अधिकारियों को जानकारी दी गयी स्वयं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं पीडित से मुलाकात कर घटना की जानकारी लिया गया एवं थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम की टीम को निर्देशित किया गया फरियादी सुमंत कुमार चंद्रवंशी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 139/24 धारा 341,394,397,398 भा.द.वि. कायम कर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी के मर्गदर्शन में एवं एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम एवं थाना स्टाफ की टीम गठित की गयी मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनीष कुमार चंद्रवंशी पिता स्व. लवलेश कुमार चंद्रवंशी उम्र 20 वर्ष निवासी बहपुर को दस्तयाब कर घटना के संबंध मे पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किया एवं अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पीडित को मारपीट कर लूट की घटना घटित करना बताया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय राजेन्द्रग्राम के समक्ष पेश किया गया शेष तीन आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। शीघ्र ही गिरफ्तार किये जायेंगें। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. वीरेन्द्र कुमार बरकरे, उनि. प्रवीण कुमार साहू, सउनि. दीपचंद्र वर्मन, सउनि. यादवेन्द्र सिंह, प्र.आर.42 राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्र.आर. 143 शिवकुमारी धुर्वे, आर. 460 मदगेन्द्र पटेल, आर. 457 मूरत सिंह, आर. 207 अजय परस्ते, आर. 487 रविशंकर मरावी एवं थाना प्रभारी अमरकंटक निरी. कलीराम परते एवं स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।