बांधवगढ़ में हुई बाघ की मौत,गश्ती दल पर उठ रहे सवाल

0

(चंदन श्रीवास)

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघ की मौत का मामला सामने आया है। पनपथा वफर रेंज के सलखनिया बीट में बाघ का शव लगभग पांच दिन पुराना हालत में मिला है।जानकारी के मुताबिक, बाघ का शव जंगल के बीच मृत अवस्था में कई दिनों तक पड़ा रहा, लेकिन वन विभाग की गश्ती दल को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जब शव की जानकारी विभाग को मिली तो रिजर्व टीम ने आनन-फानन में बाघ के शव का दहन कर दिया।

हालांकि, बाघ की मौत का असली कारण क्या है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed