ब्यौहारी और जयसिंहनगर में बाघ की आहट

0

शहडोल।जिले के ब्यौहारी व जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के जंगल से लगे गांवों में लगातार बढ़ रहे बाघों के
चहलकदमी से गांव के लोग डरे हुए हैं। बाघ रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं। दो दिन पहले जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के
जंगल से लगे टेटका गांव में बाघ दिखा। इसके एक दिन बाद उत्तर वन मंडल के अमझोर वन परिक्षेत्र के सीधी चैकी से
लगे गांव सरहदपुर में बाघ दिखा और गौवंश का शिकार भी किया था। इस घटना के बाद रिहायसी इलाको में बाघों के
आने से लोग दहशत में हैं। वन विभाग के अनुसार इन दिनों ब्यौहारी और जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में 30 से अधिक
बाघों का मूवमेंट बना हुआ है। सीधी के संजय टाइगर रिजर्व एवं उमरिया के बांधवगढ़ रिजर्व टाइगर में बाघों की
बढ़ती संख्या के चलते ब्यौहारी और जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में मूवमेंट बना हुआ है। इन पर वन विभाग नजर
बनाए हुए है। बाघ के ग्रामीण क्षेत्र में आने से जहां लोगो में दहसत है, वही कुछ लोग बाघ को अपने मोबाइल में कैद
कर अब सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं। इन लोगों को रोकने के लिए भी वन विभाग पहल कर रहा है, ताकि कोई
अनहोनी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed