ईद एवं चैत्र नवरात्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : त्योहारों पर सुरक्षा के लिए 300 पुलिसकर्मी तैनात, नागरिकों से की शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील

ईद एवं चैत्र नवरात्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : त्योहारों पर सुरक्षा के लिए 300 पुलिसकर्मी तैनात, नागरिकों से की शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील
कटनी।। ईदुल फितर और चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस टीम को ब्रीफ करते हुए एसपी अभिजीत रंजन ने निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता और अनुशासन के साथ निभाएं।300 पुलिसकर्मियों की तैनाती, सख्त निगरानी के निर्देश त्योहारों के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिले में 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिसमें शहर में 04 मोबाइल पार्टियां, बाइक पार्टियां और रिजर्व पार्टियां शामिल हैं। एसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने पॉइंट पर सतर्क रहें और सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। वही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने, फॉरवर्ड करने या लाइक करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के अनावश्यक उपयोग से बचने की हिदायत दी।
इस दौरान एएसपी संतोष डेहरिया ने भी पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। ब्रीफिंग के दौरान सीएसपी श्रीमती ख्याति मिश्रा, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, एवं शहर के थाना,चौकी प्रभारी मौजूद रहे।