तिरुपति बिल्डकॉन की मनमानी, तोड़ दी पाइप बंद कर दी पानी
तिरुपति बिल्डकॉन की मनमानी, तोड़ दी पाइप बंद कर दी पानी
बूंद-बूंद पानी को तरसते नौगई गांव के ग्रामीण, नल जल सप्लाई ठप्प
मामला लांघाटोला-करपा-सरई मार्ग का, 9 दिनों से पानी को तरस रहे ग्रामीण
आदिवासी अंचल में बमुश्किल योजनाओं को पूर्ण कर ग्रामीणों तक सुविधाएं पहुंचाई जाती है, लेकिन उन्हे तोडने में तिरूपति बिल्डीकॉन जैसे ठेकेदार अपनी मनमानी के आगे नियमों की भी धज्जिया उडा देते हुए। करोडो के कारोबार करने वाले ऐसे ठेकेदार अपनी प्यास बुझाने के लिए बिसलरी जैसे पानी बाटल का उपयोग तो कर लेते है, लेकिन ग्रामीणों को बुमश्किल मिलने वाली पानी 10 दिनो से बूंद-बंूद को तरस रहे है और सब आंख बंद करके बैठे हुए है।
अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत धनपुरी के नौगई गांव के लोग 9 दिनों से सुद्ध पेय जल नहीं पा रहे हैं, विदित हो की लांघाटोला करपा सरई मार्ग दसको से अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है, जिसे बनाने की लिए एमपीआरडीसी के द्वारा ठेका टीवी.सी.एल कंपनी को दिया गया है ठेकेदार की मनमानी के चलते आज 9 दिनों से नौगई गाँव के ग्रामीणों के कंठ प्यास से सूख रहा है और पानी सप्लाई पूरी तरह से बन्द पडी हुई है। ठेकेदार द्वारा पानी की पाइपलाइन तोड दी गयी है। एक तरफ नलजल योजना को पूरा करने युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा तो दूसरी ओर तिरुपति बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की मनमानी से पुष्पराजगढ़ के नौगईं गांव के ग्रामीणों को पेय जल के समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। शासन की मंशा पर ठेकेदार ने किस कदर सेंध लगाया है इसका ताजा उदहारण देखने को मिल रहा है। आज 9 दिनों से नौगईं गांव ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है कारण है की लांघाटोला करपा सरई मार्ग का कार्य प्रारम्भ हुआ है जिसकी सूचना जल निगम को दिए बिना ही ठेकेदार के द्वारा सडक का कार्य प्रारम्भ कर नौगईं गांव को जाने वाली पानी की पाइपलाइन छतिग्रस्त करदी गयी है। अब ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
मनमानी पर उतारू टीबीसीएल
लांघा टोला करपा सरई मार्ग दसको से अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा था, काम शुरू हुआ जिसमे टी.बी.सी.एल. द्वारा बिना किसी सूचना के जल निगम की पानी सप्लाई की पाइप को लगभग 400 मीटर की मेनलाइन तोड दी गयी जिससे नौगाई गांव में जल संकट गहरा गया है और तोडते ही जा रहा है जिसे यह कहना गलत नहीं होगा की बिना सुचना के पाइपलाइन छतिग्रस्त करना ठेकेदार के मनमानी रवैये को दर्शाता है।
ग्रामीणों से स्वस्थ से कर रहा खिलवाड
लांघाटोला करपा सरई मार्ग के कार्य प्रारम्भ होने से मार्ग पर पडने वाले गांव के ग्रामीणों में खुशी देखि जा सकती है किन्तु ठेकेदार के द्वारा कराये जा रहे कार्य से ग्रामीणजन खुस नजर नहीं आ रहे है। सडक निर्माण में उपयोग कर रहे मिट्टी के कण दिन भर चलने वाले वाहनों से उडकर उनके स्वस्थ पर गहरा प्रभाव छोड रहे है लोगो का दिनों-दिन स्वस्थ बिगडता जा रहा है उडने वाले धूल के कण लोगो के साँस नली में बैठते जा रहा है जोकि ठेकेदार के लापरवाही का नतीजा है जोकि ग्रामीण भुगत रहे है अगर सडक की मिट्टी पर ठेकेदार द्वारा पानी का छिडकाव करवाया जाता तो लोगों के स्वाथ्य के साथ खेलवाड न होता।
खेत खोद निकाल रहा मिट्टी
लांघाटोला करपा सरई मार्ग सडक निर्माण में प्रयुक्त होने वाली मिट्टी ग्रामीणों के खेत समतली कारण का लालच देकर बेधडक खोद कर निकाला जा रहा है और अंधाधुंध खेतों की खुदाई की जा रही है जोकी नियम विरुद्ध है ठेकेदार द्वारा मिटी का खोदना गैर कानूनी है सभी नियमो को टाक में रखते हुए मनमानी रवैये पर उतारू है सडक निर्माण में प्रयुक्त होने वाले साइन बोर्ड और डेंजर पट्टी, सेफ्टी किट लेबरों को प्रदान नहीं की गयी है जिससे उनके दुर्घटनाओं की आशंका बानी रहती है अभी तो सडक की बेस बनायीं जा रही है तो ठेकेदार इस तरह से गैर कानूनी कार्यों को अभी से करना प्रारम्भ कर दिया है अगर विभाग ने अभी से सडक निर्माण कार्य कर रहे तिरुपति बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड पर लगाम नहीं लगायी तो यह भी सडक भ्रस्टाचार की भेट चढ सकती है।
नहीं दी जल निगम को सुचना
कार्य प्रारम्भ करने से पहले ठेकेदार द्वारा जल निगम को किसी भी प्रकार की कोई भी सुचना प्रदान नहीं की गयी जब पाइपलाइन छतिग्रस्त हो गयी तब बताया गया की सडक निर्माण दौरान पाइपलाइन छतिग्रस्त हो गयी है जिसका खामियाजा नौगाईं गांव के ग्रामीणों को 9 दिनों से उठाना पड रहा है लगभग 400 मीटर की छतिग्रस्त पाइपलाइन के सुधार के कार्य में अभी कई दिनों का समय लग सकता है ग्रामीण काफी परेशान नजर आ रहे है।
इनका कहना है
एमपीआरडीसी द्वारा हमारे पास कोई भी पत्र नहीं आये है ठेकेदार ने पाइपलाइन छतिग्रस्त की है जिसके कारण नौगई गांव के लोगो को पानी नहीं मिल पा रहा है इसकी सुचना राजेन्द्रग्राम थाने सहित एमपीआरडीसी को दे दी गयी है।
विवेक कुमार, जनरल मैनेजर
जल निगम पीआईयू शहडोल
******************
ठेकेदार ने काम शुरू करने से पहले हमने जानकारी दी थी जल निगम की गलती है उन्होंने अपनी पाइपलाइन नहीं हटाई थी।
मुकेश बेले, एजीएम
एम पी.आर.डी.सी शहडोल
*************
पाइपलाइन छतिग्रस्त हुई है हमने जल निगम से एस्टीमेट माँगा है जल्द ही निराकरण कर लिया जायेगाद्ध
जाकिर सिद्धकी, प्रोजेक्ट मैनेजर
टीबीसीएल, निर्माणकर्ता पुष्पराजगढ