अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही. पुलिस अधीक्षक ने शहर के थाना प्रभारियों की ली बैठक

अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही. पुलिस अधीक्षक ने शहर के थाना प्रभारियों की ली बैठक
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने शहर के सभी थाना प्रभारियों व सीएसपी कटनी की समीक्षा बैठक ली जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने को निर्देशित किया, आदतन अपराधियों के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु पैदल भ्रमण करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दिये | पूर्व चुनाव अपराधों का निकाल कराने व स्थायी वारंटियों व ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी संबंधी बिंदुओं पर निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये। गुम बालक बालिकाओं के प्रकरणों के संबंध अधिक से अधिक गुम बालक बालिकाओं एवं गुम इंसान को दस्तयाबी हेतु थाना-अनुभाग स्तर पर अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए। मान्नीय उच्च न्यायालय के द्वारा जारी समंस एवं वारंट की तामीली प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूचि लेकर की जाये इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। शहर मे सुगम यातायात हेतु लगातार सघन चेकिंग करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये। लंबित सी.एम हेल्पलाईन शिकायतों के संबध मे अधिक से अधिक शिकायतों के संतुष्टीपूर्वक निराकरण करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को दिये।