अनाज की कीमतों पर अंकुश लगाने केंद्र सरकार ने लागू की खुला बाजार बिक्री योजना, पूर्व जिला कलेक्टर एवं वर्तमान महाप्रबंधक विशेष गढ़पाले ने किया पत्रकार वार्ता को संबोधित

0

अनाज की कीमतों पर अंकुश लगाने केंद्र सरकार ने लागू की खुला बाजार बिक्री योजना, पूर्व जिला कलेक्टर एवं वर्तमान महाप्रबंधक विशेष गढ़पाले ने किया पत्रकार वार्ता को संबोधित

कटनी। भारत सरकार द्वारा खुला बाज़ार बिक्री योजना घरेलू को लागू कर योजना के तहत बाज़ार में
अनाजों की कीमतों के स्थिरीकरण हेतु कार्य करने की
कार्यान्वित किया जा रहा है जिसका सीधा लाभ वास्तविक उपभोक्ता तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत
नीलामी में केवल प्रोसेसर, आटा मिलर्स, गेहू उत्पादों के निर्माता, गेहं के अंतिम उपयोगकर्ता को अनुमति दी गई है। जिसको लेकर FOOD CORPORATION OF INDIA भारतीय खाद्य निगम अंतर्गत प्रेसवार्ता का आयोजन कर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। पत्रकार वार्ता में भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यायल भोपाल विशेष गढ़पाले IAS महाप्रबंधक (क्षेत्र), भारतीय खाद्य निगम मध्यप्रदेश क्षेत्र द्वारा OMSS D बिक्री योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई ।
बातचीत करते हुए श्री गढ़पाले ने कहा की भारत सरकार द्वारा माह जून 2023 के दौरान खुला बाज़ार बिक्री योजना को पुनः लागू किया गया। जिसका नोटिस 25 अगस्त को फ्लोट कर दिया गया है। इस भावी ई-नीलामी के अंतर्गत सम्पूर्ण मध्य प्रदेश राज्य से लगभग 7000 मेट्रिक टन गेहूं को पहली ई-नीलामी 28 जून को 1168 मेट्रिक टन RRC Non-FRK के स्टॉक को विक्री हेतु ऑफर किया गया है। इस योजना के तहत बिक्री को बाज़ार में गेहूं, आटे की कीमतों के स्थिरीकरण हेतु कार्यान्वित किया। अगली ई नीलामी 30 अगस्त को की जा रही है। लाभ वास्तविक उपभोक्ता तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत 30 अगस्त को आगामी नीलामी में केवल प्रोसेसर, आटा मिलर्स, गे उत्पादों के निर्माता, गेहं के अंतिम उपयोगकर्ता को अनुमति दी जाएगी तथा सफल बोलीदाताओं को एफसीआई से प्राप्त अनाज के उठाव की अंतिम तिथि से 30 दिनों के भीतर गेहूं उत्पादों को बाजार में जारी करने का वचन देना होगा। व्यापारी नान-फोटिफाइड चावल को 1000 मीट्रिक टन तक रुपये 2900/- प्रति क्विंटल में खरीद सकते हैं। अब तक गेंहू के 09 ई-नीलामी आक्शन किए जा चुके है, जिसके अंतर्गत 56248MT गेंहू को बेचा जा चुका है, तथा चावल के 02 ई-नीलामी आक्शन किए जा चुके है।
इस योजना के अंतर्गत, पूर्ण मध्य प्रदेश क्षेत्र में, ई-नीलामी के द्वारा सभी फसल वर्ष के गेहूँ को रु. 2150 प्रति क्विंटल एवं सभी फसल वर्ष के गेंहूँ को रु. 2125 प्रति क्विंटल की दर पर गेहूँ को बेचा जाएगा और Raw Rice Common Non-Fortified रुपये 2900/- प्रति क्विंटल में मध्य प्रदेश क्षेत्र में बेचा जाएगा। यह ई-नीलामी एम-जंक्शन (वेबसाईट) के माध्यम से क्रियान्वित की जाएगी। साथ ही, इस संबंध में संभावित खरीददारों यानि रोलर फ्लोर मिलों एवं अन्य खरीददारों से 13 जून को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई एवं ई-नीलामी में भाग लेने से संबन्धित सभी पहलूओं से अवगत करवाया गया। महाप्रबंधक (क्षेत्र), भारतीय खाद्य निगम, मध्य प्रदेश द्वारा यह बताया गया कि, मध्य प्रदेश क्षेत्र द्वारा उपरोक्त समयावधि के दौरान प्रत्येक सप्ताह गेंहूँ की नीलामी की जाएगी जिस हेतु केंद्रीय पूल के अंतर्गत पर्याप्त मात्रा में अतिशेष गेंहूँ उपलब्ध है। इससे गेहूँ एवं गेहूँ उत्पादों के वर्तमान मार्केट दरों में कमी आएगी उन्होंने यह भी बताया कि, भारतीय खाद्य निगम एवं राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने। हेतु पूर्ण रूप से तैयार है कि, ओएमएसएम (डी) के अंतर्गत खरीदे गए स्टॉक को संबन्धित प्रोसेसर, आटा मिलर्स, गेहूं उत्पादों के निर्माता, गेहूं के अंतिम उपयोगकर्ता द्वारा निर्धारित उठान की अवधि के भीतर उठान कर लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed