व्रती आज अस्तांचल सूर्य को देंगे अर्घ्य

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
शहडोल नगर में छठ महापर्व के तीसरे दिन 7 नवंबर व्रती अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके लिए नगर के मोहन राम तालाब, बड़ी भीड़ और मुड़ना नदी के घाट पर विशेष तैयारियां की गई हैं। व्रती और उनके परिवारों की सुविधा के लिए इन घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की संपूर्ण व्यवस्था उत्तर भारतीय संघ और नगर पालिका द्वारा पूरी की गई है।
गुरुवार को खरना के अवसर पर व्रतियों ने खीर का प्रसाद ग्रहण कर व्रत की शुरुआत की। छठ पर्व के इस विशेष अवसर पर शहडोल में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समुदाय के लोग श्रद्धा के साथ घाटों पर जुटेंगे। नगर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देने के बाद, व्रती शनिवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगे।