महाकुंभ समापन तक नाकों पर स्थगित की जाय टोल वसूली युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा ने केंद्रीय सड़क मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,कहा -टोल के कारण बन रहे महाजाम के हालात

महाकुंभ समापन तक नाकों पर स्थगित की जाय टोल वसूली
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा ने केंद्रीय सड़क मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,कहा -टोल के कारण बन रहे महाजाम के हालात
कटनी। प्रयागराज महाकुंभ जाने-आने में सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिसमें लोग घंटों से फंसे हुए हैं। महाकुंभ के रास्ते में जगह जगह महाजाम लगने से बच्चे, बूढ़े और महिलाएं सभी परेशान है। हालात ऐसे हैं कि पांच घंटे के सफर में 25 घंटे गुजारने के बाद भी लोग गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे है।शासन और प्रशासन समस्या का समाधान करने की बजाय श्रद्धालुओं को प्रयागराज न जाने की बात कहकर जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है।जबकि महजाम का मूल कारण नेशनल और स्टेट हाईवे में जगह जगह लगे टोल नाकों में वसूली है। कटनी युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने केंद्रीय सड़क परिवहनमंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र प्रेषित कर प्रदेश के सभी नाकों में महाकुंभ समाप्त होने तक टोल वसूली स्थगित कर निर्बाध रूप से वाहनों को आगे बढ़ाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि हर तरफ टोल वसूली के कारण वाहनों की भारी भरकम लाइन लग रही है। जिसके बाद वाहन दबाव बढ़ने से प्रयागराज का पूरा मार्ग महाजाम की विभीषिका से कराह रहा है।जबकि महाकुंभ के आयोजन में 7000 करोड़ से अधिक का बजट खर्च किया जा रहा है। सनातन के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ में अगर सरकार टोल वसूली स्थगित कर इसकी राशि का भुगतान अपने खजाने से करते हुए वाहनों को आगे बढ़ाने के आदेश जारी करती है तो निश्चित तौर पर श्रद्धालुओं को महजाम से हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी।