निगम कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर, जारी किया गया टोल फ्री नंबर
निगम कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर, जारी किया गया टोल फ्री नंबर
कटनी ॥ लाॅकडाउन की अवधि में नागरिकों से प्राप्त होनें वाली शिकायतों के निराकरण तथा कोविड- 19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जानें हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नगरनिगम परिसर स्थित स्वस्थ्य शाखा में कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर कंट्रोल रूम का नंबर 07622-220877 तथा टोल फ्री नंबर 18002330877 जारी किया गया है। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने जानकारी देते हुए हुए बताया कि स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इस हेतु तीन शिफ्टों प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक निगम के तीन-तीन कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम का नियंत्रणकर्ता अधिकारी नागेन्द्र पटैल, प्र. कार्यालय अधीक्षक को नियुक्त किया जाकर संलग्न कर्मचारियों को निर्धारित शिफ्ट अनुसार उपस्थित होकर टेलीफोन नंबर से प्राप्त होनें वाली शिकायतों/सूचनाओं को शिकायत पंजी में दर्ज करनें तथा कोविड -19 के संबंध में कार्यवाही हेतु गठित दल के अधिकारियों/कर्मचारियों को फोन/व्हाट्सएप के माध्यम से यथासमय ही सूचित करनें तथा कार्य पूर्ण होनें पर पालन प्रतिवेदन प्राप्त करनें के निर्देश दिये गए है।