चोरी के माल को स्माल फायनेंस कम्पनी में रखकर लिया लोन GRP पुलिस नें चोरी करने वाले आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
चोरी के माल को स्माल फायनेंस कम्पनी में रखकर लिया लोन
GRP पुलिस नें चोरी करने वाले आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
कटनी।। ट्रेनों में चोरी करने वाले आदतन अपराधियों को रेल पुलिस कटनी ने गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 78 हजार का माल बरामद किया है. जीआरपी पुलिस ने चोरी का माल बरामद करते हुए पांच आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है, जबकि एक आरोपी को रिमांड में लिया गया। रेल थाना प्रभारी अरुणा वाहने के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत कटनी रेल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले दिनों दो ट्रेनों में घटित चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 4 लाख 78 हजार रुपए का मसरुका बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन अपराधी और जिला बदर के आरोपी हैं और पिछले काफी समय से ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जीआरपी को इन बदमाशों की काफी समय से तलाश थी। आरोपियों ने चोरी का कुछ माल बेच दिया था, जिसे बरगवां स्थित E.S.A.F. गोल्ड फायनेंस कम्पनी में रखकर लोन लिया गया था। जीआरपी ने मसरुका बरामद करते हुए पांच आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है, जबकि एक आरोपी का रिमांड लेकर जीआरपी द्वारा पूछताछ किया गया हैं एवं चोरी का माल बरामद किया गया हैं। कटनी रेल थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि विगत 21-22 अगस्त 2024 की दरम्यानी रात रेल पुलिस द्वारा मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर पेट्रोलिंग की जा रही थी, उसी समय मुखबिर की सूचना पर मुड़वारा स्टेशन के आउटर पर जाकर दबिश दी गई, जहां तीन युवक संदिग्ध हालात में घूमते हुए मिले। जिन्हें जीआरपी थाने लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने नाम बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी पिता पप्पू चौधरी निवासी झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथ नगर, सुमित वंशकार पिता अनिल वंशकार निवासी झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथ नगर एवं राजा उर्फ इम्तियाज खान निवासी बड़ी ओमती नया मोहल्ला जिला जबलपुर हाल मुकाम बारडोली कॉलेज के पास, थाना रंगनाथ नगर बताया। आरोपियों ने पूछताछ में दो वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गेश यादव की पत्नी का वाराणसी मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी से बंगलौर सफर के दौरान लेडीज पर्स चोरी करना कबूल किया। इसी तरह से रोहित शिवहरे निवासी गोंदिया महाराष्ट्र जब अपनी बहन, भांजी और जीजा के साथ लखनऊ जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था, उसी समय आरोपियों ने ट्रेन धीमी होने पर लेडीज पपर्स पार कर दिया था।,आरोपी निगरानी शुदा बदमाश है, जबकि एक आरोपी जिला बदर का आरोपी है। इस वारदात का खुलासा करने में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, सहायक उपनिरीक्षक निर्दोष टोप्पो, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, रघुराज परमार, शिवेन्द्र सिंह, आरक्षक नरेश अहिरवार , मुकेश पान्डेय, अभिषेक सिंह, ओमकार सिरसाम, घनश्याम दीक्षित, प्रवीण तिवारी, नारायन मिश्रा एवं रेल सुरक्षा बल आरपीएफ सीआइबी से सहायक उपनिरीक्षक अमित सिंह, प्रधान आरक्षक शिवराम शर्मा, आरक्षक मनीष प्यासी, देवेंद्र सिंह, तारा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।