बिना बताए लगा दी ‘‘कॉपर-टी’’ निकालने के एवज में ले लिये रूपये @ सिविल सर्जन ने नोटिस थमाकर दिये जांच के आदेश
Shahdol
(Anil tiwari…7000362358)
उमरिया। जिला चिकित्सालय में महिला चिकित्सक की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, डॉ. रश्मि धनंजय पर आरोप लगे हैं कि उसने बिना जानकारी और सहमति के अस्पताल इलाज के लिए आई महिला को पहले तो कॉपर-टी लगा दी और जब महिला जानकारी के बाद कॉपर-टी निकलवाने पहुंची तो, उससे रूपये मांगे गये, वॉर्ड ब्वॉय के मार्फत दबाव बनाकर महिला चिकित्सक ने रूपये ले भी लिए। पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर के पास की गई, इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और कलेक्टर के निर्देश पर सिविल सर्जन ने डॉ. रश्मि धनंजय स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ को 6 अप्रैल को विभागीय कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 12 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।
पहले भी लगे हैं आरोप
जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. रश्मि धनंजय पर मनमानी और इलाज के नाम पर रूपये मांगने का यह पहला मामला नहीं है। पीडि़ता के परिजन आयुष पाण्डेय निवासी उमरिया ने दी गई शिकायत में यह भी आरोप लगाये हैं कि इससे पहले भी डॉ. रश्मि धनंजय अन्य कई मरीजों से इलाज के नाम पर रिश्वत की मांग कर चुकी हैं। पीडि़त ने बताया कि वह अपनी बहन का इलाज कराने गया था, लेकिन पहले बिना बताये कॉपर-टी डाल दी, निकलवाने पहुंचे तो, वार्ड ब्वॉय के माध्यम से प्रेशर बनाकर रूपये ले लिये। मामले की शिकायत उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से की गई थी और इस मामले में पीडि़तजन बड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि यदि जिला स्तर पर कार्यवाही नहीं होती है तो, मामले को राजधानी तक लेकर जायेंगे।
12 घंटे का अल्टीमेटम
जिला चिकित्सालय उमरिया के सिविल सर्जन डॉ. के.सी. सोनी 6 अप्रैल को विभागीय पत्र क्रमांक 1184 जारी करते हुए डॉ. रश्मि धनंजय को उक्त कृत्य करने के लिए अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्य विमुखता एवं अनुशासनहीनता बताया है। पत्र में यह भी लिखा कि यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उप नियम (1)(2)(3) के विपरीत है, कारण बताओं सूचना के पत्र का जवाब 12 घंटे के अंदर प्रस्तुत किया जाये, जवाब संतोष जनक या प्रस्तुत न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जायेगा।