टीओपीवी टास्क टीम नंबर 2 को मिली बड़ी सफलता

शहडोल| 29 मई को मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में आर .के. मीना प्रभारी यात्री की समान चोरी की रोकथाम टास्क टीम नंबर 2 हमराह आरक्षक सोनू सिंह, एस के शर्मा, डीके शुक्ला, आई वी मौर्य के साथ गाड़ी संख्या 09660 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस में शहडोल से पेंड्रा रोड तक गुप्त निगरानी पर थे निगरानी के दौरान उक्त गाड़ी के कोच क्रमांक S6 बर्थ नंबर 31 मैं यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को बेचैनी हड़बड़ाहट अवस्था मैं देखने पर शक के आधार पर उससे पूछताछ करने पर अपना नाम व पता सचिन सराफ पीता तुलसीदास सराफ उम्र 37 वर्ष निवासी आजाद चौक कटनी मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया एवं बताया कि वह सोने चांदी का व्यापारी है जो कटनी से संतरागाछी पश्चिम बंगाल तक यात्रा कर रहा था पूछताछ के दौरान हड़बड़ाहट होने पर संदिग्ध लगना प्रतीक हुआ पास में रखे थैले की जांच करने पर कुछ बंडल जैसे पैकेट मिला जिसमें रुपए थे रुपए के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उस व्यक्ति को लेकर पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन उतर गए एक व्यक्ति को साथ लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पेंड्रा रोड में उपस्थिति हुए और उक्त के संबंध में पोस्ट प्रभारी पेंड्रा रोड को अवगत कराया गया पोस्ट प्रभारी द्वारा उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सोने चांदी का व्यापारी है और सोना खरीदने संतरागाछी तक 13 लाख ₹90000 लेकर जा रहा है पास रखे रुपए के संबंध मैं किसी भी प्रकार का कोई रशीदिया प्रमाण नहीं दिखाए जाने पर पोस्ट प्रभारी ए आर पटेल प्रभारी जीआरपी पेंड्रा रोड से समन्वय कर पोस्ट बुलाया गया सभी की उपस्थिति में वीडियो ग्राफी करते हुए उक्त व्यक्ति के शरीर व पास में रखे गए बैग की जांच करने पर कुल 14 लाख 31 हजार ₹600 मिले बरामद किया गया जिसे सुभाष कुमार मुख्य कमर्शियल क्लर्क पेंड्रा रोड से समन्वय कर उनकी उपस्थिति मैं बरामद रकम को अग्रिम कार्रवाई हेतु उसके कब्जे से बरामद किया गया