जंगल में अवैध रेत उत्खनन करते ट्रैक्टर पकड़ाया

उमरिया। उपसंचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के निर्देशन पर परिक्षेत्र धमोखर के परासी बीट के कक्ष क्रमा़क 115 के भदार नाले से रेत का अवैध उत्खनन करते देर रात रेत से भरा एक महि़द्रा ट्रैक्टर पकड़ा गया है। जिसमें वाहन चालक किशोर पिता दुलीचन्द बैगा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 एए 2101 को लेकर जंगल से जा रहा था, तभी वनरक्षक शिरीष उपाध्याय और परिक्षेत्र सहायक धमोखर नाऱेद्र सि़ह, परिक्षेत्र सहायक बरबसपुर तिहार सि़ह, वनरक्षक उत्तम सि़ह ने ट्रैक्टर को पकड़ा, वाहन चालक किशोर बैगा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर भारतीय वन अधिनियम,1927 की धाराओ़ के तहत ट्रैक्टर को जप्तकर कार्यवाही की जा रही है। बताया गया है कि ट्रैक्टर मालिक हीरालाल बैगा साकिन गाड़ावाह का है।