राजनीति से ऊपर परंपरा: विराट हिन्दू सम्मेलन में विधायक मरावी का कर्मा डांस वायरल
शहडोल। राजनीति की दुनिया में जहां अक्सर औपचारिकता और गंभीरता हावी रहती है, वहीं जब कोई जनप्रतिनिधि अपनी संस्कृति और परंपराओं से खुले मन से जुड़ता है, तो वह दृश्य लोगों के दिलों को छू जाता है। नगर परिषद बकहो में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन के दौरान कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और वरिष्ठ आदिवासी नेता जयसिंह मरावी पारंपरिक कर्मा लोक नृत्य की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं सके।
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मंच के सामने ढोल-मांदर की गूंज और कर्मा नृत्य की लय बिखरी, 70 वर्षीय विधायक जयसिंह मरावी भावनाओं में बहते नजर आए। आदिवासी संस्कृति से गहरे जुड़े मरावी मंच से उतरकर कलाकारों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए कर्मा नृत्य करने लगे। उनका यह सहज और आत्मीय अंदाज़ देखते ही देखते कार्यक्रम का आकर्षण बन गया।
तालियों और जयकारों से गूंजा पंडाल
विधायक को इस रूप में देखकर सभा में मौजूद आदिवासी समाज के लोगों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया। तालियों और जयकारों के बीच मरावी का कर्मा नृत्य कार्यक्रम की खास तस्वीर बन गया, जिसे कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सादगी और संस्कृति के प्रति सम्मान की हो रही तारीफ
छह बार विधायक रह चुके और प्रदेश सरकार में मंत्री पद का दायित्व निभा चुके जयसिंह मरावी आमतौर पर एक गंभीर राजनीतिक छवि के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनका यह सांस्कृतिक और आत्मीय रूप लोगों को खासा पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके इस अंदाज़ की सराहना करते हुए उन्हें मिट्टी से जुड़ा नेता और आदिवासी परंपराओं का सच्चा प्रतिनिधि बता रहे हैं।
संस्कृति का संदेश बना चर्चा का विषय
विराट हिन्दू सम्मेलन के मंच से जहां सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया गया, वहीं विधायक मरावी का कर्मा नृत्य यह दर्शाता है कि संस्कृति और परंपरा राजनीति से कहीं ऊपर है। अपने लोकनृत्य के जरिए उन्होंने न केवल अपनी जड़ों से जुड़ाव दिखाया, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने का संदेश दिया।