पंडित इंद्रेश उपाध्याय महाराज की अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 7 दिनों तक शहर में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन,सागर पुलिया–साउथ स्टेशन मार्ग रहेगा बंद
पंडित इंद्रेश उपाध्याय महाराज की अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 7 दिनों तक शहर में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन,सागर पुलिया–साउथ स्टेशन मार्ग रहेगा बंद
कटनी।। श्री रंगनाथ मंदिर परिसर में दिनांक 31 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक पंडित इंद्रेश उपाध्याय महाराज की अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मार्ग परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस के अनुसार, सागर पुलिया से साउथ स्टेशन की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग आगामी 07 दिनों तक ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, कार एवं मोटरसाइकिल के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कथा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित मार्ग श्रद्धालु सागर पुलिया,जयहिंद चौक, विवेकानंद चौक, एंबुलेंस गली के माध्यम से कथा स्थल तक पहुंच सकेंगे। साउथ स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग यात्री मुड़वारा स्टेशन मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त माधवनगर गेट से एसीसी कैंप होते हुए भी साउथ स्टेशन पहुँचा जा सकेगा। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित मार्गों का उपयोग करने तथा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।