यातायात शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का मानस भवन में हुआ आयोजन

सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय के छात्र-छात्राए करें उपस्थित
(सुनील मिश्रा) -9755476196
शहडोल। मुख्यालय स्थित मानस भवन में कलेक्टर सतेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथि में तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के विशिष्ट अतिथ्य में यातायात शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मं शास.उ.मा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.01, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्र. 02 एवं सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राए उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने करते हुए अतिथि के स्वागत के पश्चात् बताया कि ओव्हर टेक एवं ओव्हर स्पीडिंग के कारण अत्यधिक सड़क दुर्घटनाएं जिले मे हो रही है। जिनमें कमी लाने के लिए यातायात नियमों का पालन एवं जागरूकता अभियान का संचालन आवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने अपने उद्बोधन मे बताया कि हमने जिले मे ं12 ब्लैक स्पांट चिन्हित किये है, जहां अत्यधिक सडक दुर्घटनाएं घटित होती है। उन्हें शीघ्र ही सुधार कराया जाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जावेंगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में अब तक 165 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना ने मृत्यु हुई है, जो अत्यधिक चिंता का विषय है, उन्होंने उपस्थित छात्र-शिक्षक एवं जिले के नागरिकों से अपील की है कि वर्ष 2020-21 में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचे एवं अपने जीवन को सुऱक्षित रखें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओ को जो नाबलिग है के दो पहिया वाहन चलाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों को इस पर रोक लगाना चाहिए, ताकि हमारे बच्चे सड़क दुर्घटना के शिकार न हो। छात्रो को भी यह सलाह दी कि ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के उपरान्त ही सीमित गति में वाहन चलायें और देश के भविष्य निर्माण मे अपनी महती भूमिका निभांए। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) व्ही.डी.पाण्डेय,प्राचार्य मनोज श्रीवास्तव, श्रीमति आभा त्रिपाठी, विद्यालयों के शिक्षकगण, टीआई राजेश मिश्रा, टीआई सुदीप सोनी, सूबेदार प्रिंयका शर्मा, सूबेदार अभिनव राय़, सहायक उप निरीक्षक हवलदार सिंह, थाना यातायात के आऱक्षक गया प्रसाद, विवेकानंद तिवारी, विभव शुक्ला, अमर बागरी, मातीन खान, निर्मल मिश्रा, सन्तोष पाटले, उदयभान सिंह उपस्थित रहें।