यातायात पुलिस की सख्त कार्यवाही, एक दिन में कटे 103 चालान
सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा अंतर्गत चलाया गया व्यापक जागरूकता अभियान
(अरविन्द द्विवेदी)

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर जारी सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात पुलिस ने कठोर कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 103 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की है। जिसके अंतर्गत कुल 45,200 रूपये का स्पॉट जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव के 3 ट्रक चालकों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से 31,000 रु का न्यायालयीन जुर्माना लगाया गया तथा अन्य मामलों में न्यायालयीन प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। जुर्माना कार्रवाई के साथ-साथ यातायात टीम ने जिले के प्रमुख तिराहों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर वृहद जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। पंपलेट वितरण के माध्यम से आमजन को नियमों के प्रति संवेदनशील किया जा रहा। विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को यातायात संकेत, हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग तथा सडक़ पार करने के नियमों की जानकारी दी गई ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी जागरूक कर सकें। अभियान का उद्देश्य केवल चालान कार्रवाई करना नहीं बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।