शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध, यातायात पुलिस का कड़ी कार्यवाही
शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध, यातायात पुलिस का कड़ी कार्यवाही
कटनी।। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनरज शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए यातायात पुलिस नें दों वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। और ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके। नगर में सभी जगह यातायात के व्यापक प्रबंध किए और साथ ही कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए थे आमजन की सुरक्षा और वाहनों के सफल संचालन को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न जगहों पर यातायात पुलिस द्वारा चैकिंग लगाकर कार्रवाई की गईं. अभियान के तहत यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा मिशन चौक पर चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान दों वाहन चालकों कों शराब का सेवन कर वाहन चलाते हुए पाया गया, जिसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही गई तथा वाहन को सीज किया गया।