खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में दर्दनाक हादसा चलती ट्रेन से महिला को दिया धक्का , महिला का पैर कटकर अलग हालत गंभीर

0

खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में दर्दनाक हादसा
चलती ट्रेन से महिला को दिया धक्का , महिला का पैर कटकर अलग हालत गंभीर
कटनी।। कटनी–सिंगरौली रेलखंड से इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। हादसे में महिला का एक पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दूसरे पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र डबरौहा की रहने वाली घायल महिला मीना सिंह उम्र 40 वर्ष पति नंदकुमार सिंह गोंड ने बताया कि वह अपनी बहन रोशनी सिंह गौड़ के साथ विजयसोता स्टेशन से इंटरसिटी ट्रेन पकड़कर करेली मजदूरी करने जा रही थीं। महिला का कहना है कि वह स्लीपर कोच में सवार थी, तभी खन्ना बंजारी स्टेशन पर टीसी उनसे विवाद के दौरान उन्हें चलती ट्रेन से नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन ट्रेन पूरी तरह से नही रुक पाई और महिला को नीचे धकेल दिया। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पायलट रमाकांत द्विवेदी और टीम ने महिला को गंभीर अवस्था में बरही अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला का प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed