बिछुआ क्रेशर प्लांट में दर्दनाक हादसा छप्पर गिरने से महिला मजदूर की मौके पर ही मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
बिछुआ क्रेशर प्लांट में दर्दनाक हादसा छप्पर गिरने से महिला मजदूर की मौके पर ही मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
कटनी।। माधव नगर थाना अंतर्गत बिछुआ स्थित एक क्रेशर प्लांट में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। प्लांट में कार्यरत एक महिला मजदूर की मौत उस समय हो गई जब भारी छप्पर लोहे का ढांचा अचानक टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला मजदूर रोज की तरह बिछुआ क्रेशर प्लांट में काम कर रही थी। अचानक प्लांट में लगे भारी-भरकम छप्पर का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश, महिला उसी समय उसके नीचे काम कर रही थी और मलबे के नीचे दब गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि महिला को बाहर निकालने की कोशिश भी काम नहीं आ सकी। साथी मजदूरों ने शोर मचाया और उसे बाहर निकालने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद प्लांट में काम कर रहे अन्य मजदूरों के बीच भारी दहशत फैल गई है। वहीं, ग्रामीणों और मजदूर संगठनों ने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्रेशर प्लांट में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, और समय-समय पर मशीनों की जांच भी नहीं की जाती। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग की है। लोगों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। हालांकि, खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन द्वारा जांच के आदेश दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।