नीट परीक्षार्थियों के लिए बस के साथ- साथ जबलपुर एवं भोपाल हेतु ट्रेन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध
विक्रांत तिवारी
अनूपपुर । मध्यप्रदेश शासन द्वारा नीट परीक्षार्थियों को परीक्षा क्षेत्रों तक ले जाने हेतु निःशुल्क आवागमन की सुविधा की गयी है। उक्त के अनुक्रम में निःशुल्क बस सुविधा के साथ-साथ कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के प्रयासों से जबलपुर एवं भोपाल तक ले जाने हेतु ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध हो गयी है। ट्रेन सुविधा हेतु रेल्वे द्वारा निर्धारित दर पर परीक्षार्थियों को बुकिंग करानी होगी। इच्छुक परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार बस अथवा ट्रेन सुविधा का चयन कर सकते हैं। नीट परीक्षार्थियों हेतु विशेष ट्रेन अनूपपुर रेल्वे स्टेशन से 12 सितम्बर शनिवार शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी। अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित परीक्षार्थी/ अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडे (मो नं- +91 883-9212127) से सम्पर्क कर सकते हैं।