ट्रेनों में चोरी करने वाले और पत्थर बाजो ने जी आर पी पुलिसकर्मियों पर किया हमला
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0005-1-1024x768.jpg)
ट्रेनों में चोरी करने वाले और पत्थर बाजो ने जी आर पी पुलिसकर्मियों पर किया हमला
कटनी।। मध्य प्रदेश का कटनी रेलवे का एक बड़ा जंक्शन है। यहां पर चलित ट्रेनों में एवं स्टेशन पर चोरी एवं लूट जैसी घटनाएं अब आम हो चली है। लगातार मीडिया की सुर्खियों को संज्ञान लेकर लूटपाट जैसी घटनाओं को रोकने हेतु जबलपुर रेल पुलिस अधीक्षक शिमला प्रसाद के निर्देश पर स्टेशन के आउटरों पर तीसरी आंख कहीं जाने वाले कैमरे भी लगाए गए जिससे घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान हो सके। लेकिन अपराधी पुलिस से भी एक कदम आगे निकलने में कोताही नहीं बरत रहे हैं। विगत दिनों पूर्व क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों ने स्टेशन के आउटर गायत्री नगर के पुल के ऊपर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए जिसमे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं शुक्रवार की दरमियानी देररात गस्त में मौजूद जीआरपी आरक्षक श्याम बाबू सिंह एवं सत्यदेव बिहारी राय के ऊपर सक्रिय अपराधियों नें पत्थरों से हमला कर दिया इस घटना में एक जीआरपी आरक्षक श्यामबाबू सिंह के सर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गए जिन्हें शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उनके सिर पर सात से आठ टाके लगाए गए हैं उनका इलाज जारी हैं। इस घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस पुरे मामले मे जीआरपी पुलिस नें CCTV फुटेज निकाल लिए हैं और आरोपियों की पहचान कर ली हैं जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।