मामला दर्ज होने के बाद बदला गया ट्रांसफार्मर

0

विद्युत कर्मचारियों से की गई थी मारपीट

उमरिया। अधीक्षण अभियंता मप्रपूक्षेविविकलि वृत्त उमरिया ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता वितरण केन्द्र भरेवा द्वारा अवगत कराया गया है कि 25 दिसंबर को (संचा/संधा) संभाग उमरिया अंतर्गत वितरण भरेवा के ग्राम मुंगवानी के मदायन टोला का 100 के.व्ही.ए. क्षमता का ट्रांसफार्मर फेल हो गया था, जिसकी सूचना प्राप्त होने के उपरांत कनिष्ठ अभियंता भरेवा द्वारा 28 दिसंबर को संबंधित ग्राम में फेल ट्रॉसफार्मर को बदलने के लिये गये और एवं जॉँच की गई। जांच में पाया गया कि उक्त ट्रॉसफार्मर सेे उपभोक्ताओं द्वारा नजदीक में लगे बस्ती के घरेलू ट्रॉसफार्मर से अवैध रूप से कनेक्शन जुड़े हुए हैं।
पुन: मारपीट की थी संभावना
कनिष्ठ अभियंता अपनी टीम के साथ जब वहाँ जांच कर रहे थे, तब वहाँ पर उपस्थित लोगों द्वारा मारपीट की गई। जिसके संबंध में कनिष्ठ अभियंता भरेवा द्वारा थाना प्रभारी थाना इंदवार को एफआईआर दर्ज किये जाने हेतु लेख किया गया। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज न होने के कारण कर्मचारी डरे हुए एवं दहशत में है एवं उनके द्वारा यह कहा गया कि जब तक मारपीट करने वाले ग्रामवासियों पर एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती, तब तक हम ग्राम मदायनटोला में ट्रांसफार्मर बदलने नहीं जायेंगे एवं पुन: ट्रॉसफार्मर बदलने जाने से ग्राम में पुन: मारपीट की संभावना थी, जिस कारण ट्रॉसफार्मर नहीं बदला जा सका।
कार्यालय में किया गया था धरना प्रदर्शन
उक्त ग्रामवासियों द्वारा एफआईआर से बचने के लिये मुख्य अभियंता (शह.क्षे.) शहडोल के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें 10-12 लोग सम्मिलित है। उपरोक्त ट्रॉसफार्मर में 48 पंप कनेक्शन है एवं 3 अस्थाई पंप कनेक्शन है, जिसमें से 37 पंप उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा कर दी गई है। विगत 6 जनवरी को पुलिस अधीक्षक उमरिया से एफआईआर दर्ज किये जाने हेतु निवेदन किया गया तथा उनके द्वारा आश्वासन दिया गया एंव आश्वासन मिलने के बाद फैल ट्रॉसफार्मर बदले जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed