निगम योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन ही होगी प्राथमिकता”पारदर्शिता बनेगी निगम कार्यों की पहचान निगम की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा कर निगमायुक्त नें दिए आवश्यक निर्देश
निगम योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन ही होगी प्राथमिकता”पारदर्शिता बनेगी निगम कार्यों की पहचान
निगम की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा कर निगमायुक्त नें दिए आवश्यक निर्देश
कटनी।। नगर निगम के माध्यम से संचालित शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं सहित विभिन्न विकास कार्यों एवं कार्यक्रमों का निर्धारित समय-सीमा में क्रियान्वयन हो सके इस हेतु विभागीय अधिकारी विजन तैयार कर कार्यवाही कर प्रति सप्ताह प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार आईएएस ने सोमवार को आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। निगमायुक्त सुश्री परिहार नें निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के बिंदुओं की जानकारी से पूर्व से ही अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, आदेश जैन, सहित सभी उपयंत्रियों एवं विभागीय अधिकारियों व लिपिकों की उपस्थिति रही।
पारदर्शिता से हो योजनाओं का क्रियान्वयन
बैठक के दौरान निगमायुक्त सुश्री परिहार नें नगर के माध्यम से शासन की संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यों के संचालन एवं क्रियान्वयन के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए प्रकरणों को अनावश्यक लंबित नहीं रखनें की हिदायत दी। बैठक के दौरान निगमायुक्त नें यह भी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं के संपादन के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सफाई व्यवस्था रखें दुरूस्त
निगमायुक्त द्वारा वर्तमान पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए नगर के मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों में की जा रही सफाई व्यवस्था की जानकारी ली जाकर व्यवस्था को दुरूस्त रखनें हेतु आवारा मवेशियों के सार्वजनिक मार्गा में नियंत्रण पर लगाम लगानें हेतु कार्ययोजना के तहत आवारा मवेशियों को पकडनें के कार्य में गति लाते हुए जुर्माना एवं वैधानिक कार्यवाही करनें के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इस दौरान 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित हो रहीं गतिविधियों की जानकारी ली जाकर रोजाना व्यापक स्तर पर गतिविधियों का आयोजन करनें तथा इसका प्रचार -प्रसार करानें के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोड़ल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन को दिए।
ई-ऑफिस प्रणाली हेतु शीघ्र करें कार्यवाही
बैठक के दौरान निगमायुक्त सुश्री परिहार ने ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु निगम प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए शेष कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करते हुए ई-ऑफिस प्रारंभ करने के निर्देश दिए उन्होंने इस संबंध में सभी विभागों को अविलंब जानकारी भेजे जाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त सुश्री परिहार ने राजस्व विभाग,योजना शाखा, एनयूएलएम, विद्युत शाखा, वाहन शाखा, भवन अनुज्ञा, कॉलोनी सेल, विधि शाखा, उद्यान शाखा, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस आदि विभिन्न शाखाओं के द्वारा संपादित किये जा रहे विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की जाकर कार्यों का लक्ष्य निर्धारित करते तत्परता व ईमानदारी के साथ संपादित करने के निर्देश दिए।