अज्ञात वाहन की ठोकर से एम्बुलेंस में सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत

बुढ़ार/शहडोल।बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग Nh43 पर108 एम्बुलेंस पर अज्ञात वाहन से टकराकर दूर जा गिरी जिसमे सवार 3लोगो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई
शहडोल बुढ़ार मार्ग पर लालपुर गाँव के पास हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे की सुचना मिलते थाना प्रभारी व पुलिस बल मौके पर पहुंची और तीनों युवाओं को बुढ़ार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।
एक तरफ पूरा देश 31 दिसंबर की रात एवं 1 जनवरी के आगमन की तैयारी में खुशियां एवं जश्न मना रहे थे वही 3 युवक काल के गाल में समा गए और आज पूरा परिवार मातम मना रहा है।
घटना में वाहन चालक पिंकू बैगा पिता मैकु बैगा उम्र 18 वर्ष निवासी चंदनिया जिला उमरिया
साजन बैगा पिता रामनिवास बैग उम्र 20 वर्ष निवासी चंदनिया जिला उमरिया
शंकर बैगा पिता बहादुर बैगा उम्र 19 वर्ष निवासी जमुआ की मौके में मौत हो गई सभी का शव विछेदन कर परिजनों को शौप दिया गया है।वही घटना की जांच बुढ़ार पुलिस कर रही है।