पुरानी अनुमतियों को नया दिखाकर फिर काट रहे पेड़ @ DFO के निर्देश पर हुई कार्यवाही

0

शहडोल। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सोहागपुर एरिया अंतर्गत स्थित रिजिनल कॉलोनी में एरिया के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी अमित सिंह (माइंस प्रबंधक) के शासकीय आवास में लगे वर्षों पुराने पेड़ों को कटवा कर उसे बेचने का नया कारोबार कर रहे हैं। इसी दौरान सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और काटी गई लकड़ियों सहित वाहन को जब्त किया गया।

बीते करीब डेढ़ से दो माह से सोहागपुर एरिया के अंतर्गत आने वाली रीजनल कॉलोनी सहित अन्य कालरी कॉलोनीयों से दर्जनों पेड़ छंटाई की आड़ लेकर काटे जा रहे हैं, यह दर्शाया जाता है कि उससे स्थानीय रहवासियों को खतरा है या फिर उनके मकान जमीदोज हो सकते हैं, पुरानी स्क्रिप्ट पर नए ऑर्डर रखकर एरिया की सुरक्षा अधिकारी अमित सिंह एसईसीएल से दिए जाने वाले वेतन के अलावा उतना ही एक मोटा वेतन कमाने का जुगाड़ बना चुके हैं, अकेले रिजिनल कॉलोनी में बीते दो माह के अंदर दर्जन भर से अधिक पेड़ काटे व छाटे जा चुके हैं जिनमें यूकेलिपटिस के अलावा अन्य पेड़ भी है।

सोमवार की सुबह एक बार फिर काटे गए हरे भरे पेड़ को छंटने के नाम पर लगभग काट दिया गया और उसे पास के टालों में बेचने की जुगाड़ पहले की तरह वाहन में भरा गया, अमित सिंह इस बार भी पहले की तरह पुराने दस्तावेजों को दिखाकर और स्थानीय रह वासियों की जान और उनके मकान की हिफाजत के नाम पर पेड़ों को कटवा कर खेल रहे थे, लेकिन इसी दौरान यह खबर वन विभाग तक पहुंच गई, बहरहाल इस मामले के डीएफओ तक पहुंचाने के बाद डिप्टी रेंजर कमल वर्मा और अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और गाड़ी सहित जब्त कर वन चौकी ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed