जिला स्तर का पर हुआ जूनियर एथलेटिक्स मीट का ट्रायल

0

शहडोल। जिला एथलेटिक्स संघ के मार्गदर्शन में एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की 19 वीं अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट 2024 का जिला स्तर का ट्रायल महात्मा गांधी स्टेडियम एथलेटिक्स ट्रैक में किया गया, जिसमें 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, गोल फेक, भाला फेंक और लॉग जंप, हाई जंप अंडर 16 आयु वर्ग में और ट्रायथलॉन, किड्स जेवलिन अंडर 14 वर्ग में प्रतियोगिता का ट्रायल अंडर 16 अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग की चयन प्रतियोगिता कराई गई। आज की प्रतियोगिता जिला एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शान उल्ला खान के मार्गदर्शन में कराई गई। उन्होने बताया कि एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की 19वंी नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट जो की 16 से 18 फरवरी 2024 अहमदाबाद गुजरात में होनी है, जिसकी जिला स्तर की चयन प्रतियोगिता आज एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश एथलेटिक्स असोसिएशन के निर्देशा अनुसार पूर्ण कराई गई।
जिला एथलेटिक्स संग के सचिव ईशान रैदास ने बताया कि आज जिले के 14 और 16 वर्ष के एथलीट बालक-बालिका ने 8 इवेंट में जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लिया, इनमें 157 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया जिसमें से बेस्ट 13 एथलीट बेट्स परफॉमेंस के अनुसार शहडोल जिले की टीम बनेगी, जो 13 एथलीट और 2 ऑफिशियल की टीम को गुजरात में होने वाले एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया 19 वीं नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट 16 से 18 फरवरी 2024 अहमदाबाद गुजरात में होनी है, उसमें शहडोल जिले की टीम शामिल होना है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की यह प्रतियोगता राष्ट्रीय स्तर की है जिसमें ऑल इंडिया की 500 से अधिक जिले भाग लेते है जो जिले से सेलेक्ट हो कर राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेते है यह प्रतियोगिता
उद्देश्य ग्रास रूट लेवल के 14 और 16 वर्ष के बालक-बालिका एथलीट को अपना श्रेष्ठ हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता ट्रायल के लिए पंडित एस. एन. शुक्ला यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के विभागअदयक्ष डॉ. आदर्श तिवारी के मार्गदर्शन में फिजिक्स एजुकेशन के शिक्षक किशोर साकेत, जितेंद्र सिंह और विद्यार्थियों ने निर्णायक रहे। इस प्रतियोगिता में सफल ट्रायल के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सुश्री श्रीदेवी स्वामी, युवा समन्वयक अजय सोंधिया, दया नन्द सोंधिया, स्कूलों से आये हुए पी. टी. आई. रहीम खान, नमीता यादव, शिवानी नामदेव, इंद्रजीत और सभी स्कूल के शिक्षक और अभिभावक, सीनियर खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह, सपना कचेर, अभिषेक साहू, रीनू केवट, विशाल, शिवम और जिला एथलेटिक्स संग की खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed