जिला चिकत्सालय में शहीदों की स्मृति में मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि, कुष्ठरोग संबंधी संकल्प पत्र का भी किया गया वाचन
जिला चिकत्सालय में शहीदों की स्मृति में मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि, कुष्ठरोग संबंधी संकल्प पत्र का भी किया गया वाचन
कटनी )- शहीद दिवस के अवसर जिला चिकित्सालय में प्रातः 11 बजे 2 मिनिट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर जिला पर चिकित्सालय परिसर में सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा के मार्गदर्शन में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आर.के. अठ्या एवं समस्त चिकित्सकों व स्टाफ की उपस्थिति में संकल्प पत्र का वाचन किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को कुष्ठरोग संबंधी संकल्प भी दिलाया गया।