आईपीएल क्रिकेट सट्टा और सूदखोरों के कर्ज से परेशान रेलवे में रहे लोको पायलेट ने की आत्महत्या सूदखोरों की प्रताडना बना आत्महत्या का कारण परिजनों ने नामजद लगाए आरोप
आईपीएल क्रिकेट सट्टा और सूदखोरों के कर्ज से परेशान रेलवे में रहे लोको पायलेट ने की आत्महत्या
सूदखोरों की प्रताडना बना आत्महत्या का कारण परिजनों ने नामजद लगाए आरोप
कटनी।। NKJ थाना क्षेत्र के रोशन नगर में सोमवार को एक 36 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को युवक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा कि उसकी मौत के जिम्मेदार अमित नायक, नवीन गर्ग, शिवांस जायसवाल, अभिषेक गौतम, रुपेश, राकेश तिवारी और पासू अन्ना है। कर्जदार परेशान कर रहे हैं जिस वजह से यह कदम उठा रहा हूं। सुसाइड नोट में 7 लोगों के नाम भी खिले है। मरने से पहले युवक ने एक पन्ने का सुसाइड नोट लिखा। जिसमें परेशानी का जिक्र किया है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है। जिले में आईपीएल क्रिकेट सट्टा और सूदखोर किसी गैंग की तरह काम कर रहे हैं, जो समय पर रुपए नहीं लौटाने वाले को धमकी देने से लेकर मारपीट तक करते हैं। इसकी बात का अंदाजा रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर पदस्थ एक युवक के द्वारा फांसी के फंदे पर लटकने के बाद उसकी जेब से मिले सोसाइट नोट पर लिखें नामो से लगाया जा सकता है। NKJ थाना क्षेत्र के रोशन नगर निवासी रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर पदस्थ एक युवक ने सोमवार शाम अपने घर में फांसी लगा ली। जिसकी जानकारी पुलिस और परिजनों कों दी गई। पुलिस ने करावाई करतें हुए शव कों परीक्षण के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय भेजा जहाँ पर परीक्षणउपरांत शव कों कफ़न दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस सबंध में मृतक के छोटे भाई सुमित बर्मन ने बताया कि रोशन नगर निवासी अमित पिता नारायण प्रसाद बर्मन (36) वर्ष उसका बड़ा भाई था और रेलवे में अस्सिटेंट लोको पायलट के पद पर पदस्थ था। सोमवार को दोपहर में जब वह घर गया तो उसका बड़ा भाई अमित बर्मन फांसी के फंदे पर लटका मिला। फंदे से उतारकर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सुमित बर्मन ने बताया कि उसके बड़े भाई के जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है उसकी मौत के जिम्मेदार अमित नायक, नवीन गर्ग, शिवांस जायसवाल, अभिषेक गौतम, रुपेश, राकेश तिवारी और पासू अन्ना है। सुसाइड नोट में 15 से 20 प्रतिशत ब्याज में रुपए उधार लेने और उन्हीं रुपयों को वापस लेने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही रुपेश पर बाइक छीनने का आरोप भी लगाया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि दरअसल अमित पिता नारायण प्रसाद बर्मन (36) वर्ष रेलवे में लोको पायलेट के पद काम करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि अमित कुछ दिनों से क्रिकेट में सट्टा लगाने और हार जाने के चलते काफी कर्ज में डूब गया। जिसके बाद सूदखोरों से भी काफी कर्ज लिया। सूदखोरों लगातार पैसा वसूली के दवाब बनाने लगे। जिससे छुटकारा पाने के लिए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल युवक की आत्महत्या के पीछे कौन से वो सूदखोर हैं। जिनकी प्रताड़ना और धमकी से तंग आकर महेंद्र ने आत्महत्या की है। इस बात का खुलासा जांच के बाद होगा,असिस्टेंट लोको पायलट अमित के पेंट से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें सात युवकों पर उधार के रुपए को लेकर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप है। साथ ही अपनी मौत का जिम्मेदार भी उन्हीं को बताया है। लेकिन जिस तरीके से बाहुबली सूदखोरों का नेटर्वक दिनों-दिन बड़ा होता जा रहा है। जिसमें युवा पीढ़ी फंसती चली जा रही है। उधर सूदखोरों के फंदे पर पुलिस प्रशासन नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है।
इस मामले में एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि युवक की मौत के मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।