अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

उमरिया। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत हाइवे स्थित दुब्बार के करीब कोयले से भरा अनियंत्रित ट्रक पलट गया है, इस हादसे में चालक एवं क्लीनर बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एमपी 65 जीए 0597 कोयला लोड कर शहडोल से कटनी जा रहा था, जैसे ही उक्त ट्रक घटना स्थल के करीब पहुंचा, वैसे ही विपरीत दिशा से दूसरा अनियंत्रित बल्कर वाहन आ रहा था, इसी वाहन को बचाने के चक्कर मे ट्रक अनियंत्रित हुआ और हादसे का शिकार हुआ है। इस मामले में (शहडोल) जैतपुर निवासी चालक रामचन्द्र सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से सड़क मार्ग नहीं दिख रहा था, शायद इसी वजह से विपरीत दिशा से आ रहा वाहन अनियंत्रित हुआ, जिसे बचाने के चक्कर में हमारा ट्रक पलटा और दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।