पवन एक्सप्रेस में टीटीई के साथ मारपीट, अज्ञात यात्री के खिलाफ मामला दर्ज
पवन एक्सप्रेस में टीटीई के साथ मारपीट, अज्ञात यात्री के खिलाफ मामला दर्ज
कटनी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली पवन एक्सप्रेस के एसी कोच में एक यात्री ने टीटीई के साथ मारपीट कर गाली-गलौज की है। मारपीट में टीटीई के चेहरे और सिर में चोट आई है। टीटीई कि शिकायत पर कटनी जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जबलपुर निवासी टीटीई शिवनाथ कुमार ने बताया कि वह जबलपुर रेलवे मुख्यालय में डिप्टी सीटीआई के पद पर पदस्थ है। 17 अगस्त को वह छिवकी स्टेशन से जबलपुर तक ट्रेन क्रमांक 11062 पवन एक्सप्रेस के कोच नंबर ए1, बी1, बी2, बी3 में यात्रियों कि टिकट की जांच करने की ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान बी3 कोच के गेट के पास एक यात्री खड़ा था, जिससे यात्रा टिकट के संबंध में पूछा गया। जिस पर उसने टिकट नहीं होने की जानकारी दी। यात्री को स्लीपर कोच में जाने के लिए कहा गया। इसी बात पर वह गाली-गलौज करने के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट में टीटीई के सिर व चेहरे में चोट आई है। मारपीट कि शिकायत पर जीआरपी ने अज्ञात यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टीटीई ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक को सतना आरपीएफ ने अपनी हिरासत में लिया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।