रीवा संभाग में हर मंगलवार को मनाया जाएगा “Tuesday-Bicycle Day” पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य लाभ और ईंधन बचत को लेकर कमिश्नर ने जारी किया निर्देश
भोपाल। रीवा संभाग के कमिश्नर बी.एस.जामोद ने एक अभिनव और जागरूकता बढ़ाने वाली पहल के तहत संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से सप्ताह में एक दिन साइकल से कार्यालय आने का आह्वान किया है। यह पहल “Tuesday-Bicycle Day” के रूप में हर मंगलवार को मनाई जाएगी।स्वैच्छिक पहल, मगर व्यापक उद्देश्य
कमिश्नर कार्यालय से जारी पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि यह एक स्वैच्छिक पहल है, लेकिन इसका उद्देश्य स्थानीय और वैश्विक समस्याओं जैसे ईंधन संकट, बढ़ते प्रदूषण और जनस्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सार्थक प्रयास करना है। सभी विभागों के संभागीय और क्षेत्रीय अधिकारियों सहित कलेक्टरों को इस पहल को अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया है।

ईंधन बचत और प्रदूषण नियंत्रण पर जोर
कमिश्नर जामोद के अनुसार, व्यक्तिगत वाहनों के उपयोग में कमी आने से ईंधन की खपत घटेगी, जिससे राष्ट्रीय संसाधनों पर बोझ कम होगा। साथ ही, वाहनों से निकलने वाला धुआँ कम होने से वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी, जिससे शहर का पर्यावरण अधिक स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा।
स्वास्थ्य लाभ भी मुख्य उद्देश्य
इस पहल से अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित व्यायाम का अवसर मिलेगा, जो उन्हें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाएगा, बल्कि मानसिक रूप से भी सक्रिय बनाएगा। कमिश्नर ने इसे स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है।
महिला कर्मचारियों और क्षेत्र भ्रमण के लिए विशेष प्रावधान
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि महिला कर्मचारी चाहें तो ई-स्कूटी या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर सकती हैं। वहीं विभागीय निरीक्षण या क्षेत्र भ्रमण के लिए 2-3 अधिकारी आपस में समन्वय कर एक ही शासकीय वाहन का उपयोग करें, जिससे योजनाओं की निगरानी भी सहज हो सके।
नैतिक जिम्मेदारी और संस्थागत योगदान
कमिश्नर ने कहा है कि यह पहल केवल सरकारी आदेश न होकर समाज और पर्यावरण के प्रति एक नैतिक जिम्मेदारी है। सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के साथ इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।