तुषार-गोलू विश्व कप में लगा रहे चौके-छक्के, कार में बैठकर हो रहा हाइटेक सट्टे का कारोबार

शहडोल। शहर में सट्टे के अवैध कारोबार के हाइटेक होने के बाद से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं का इस ओर रूझान बढ़ा है। पुलिस का सट्टे पर कोई अंकुश नहीं है। दो खाइवाल मिलकर पूरे शहर में सट्टे का बाजार चला रहे हैं। जिनकी लिंक महाराष्ट्र से जुड़ी हुई है। इन सबके बीच जिले की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। पुलिस का सटोरियों के विरूद्ध कोई एक्शन न लेना कहीं न कहीं सवालियां निशान खड़ा करता है। वैसे भी पुलिस ने एक लम्बे अर्से से सटोरियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सट्टे के कारोबार को चरमसीमा पर पहुंचाने में पुलिस का भी बराबर का हाथ है। इस बीच सूत्रों से यह खबर छनकर सामने आ रही है कि गोलू और तुषार सफेद कलर की कार में घूम-घूम कर शहर में हाइटेक सट्टे का संचालन कर रहे है, तुषार और गोलू मिलकर दर्जनभर से अधिक जगहों पर ऑनलाइन सट्टे को संचालित कर रहे हैं।
नई पीढ़ी भविष्य की चिंता की करने की बजाय एक के 80 करने में किस्मत आजमाते हुए बर्बाद हो रही है। घरों में आर्थिक समस्याओं के उत्पन्न होने से क्लेश बढ़ रहे हैं। विवाद की स्थिति बन रही है। इस तरह सट्टे के अवैध कारोबार ने कई परिवारों का जीना मुहाल कर रखा है। इस अवैध कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है, वो बढ़ावा दे रहे हैं। जागरूकजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते तुषार और गोलू के सट्टे के कारोबार पर रोक नहीं लगाई तो नई पीढ़ी का जीवन पूरी तरह बर्बाद होने में देर नहीं लगेगी।