01 क्विंटल गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
अनिल तिवारी
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के धुरुवार टोल प्लाजा पर भोपाल एनसीबी और सोहागपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उड़ीसा से छतरपुर भेजी जा रही 1 क्विंटल 26 किलो गांजे की खेप ट्रैक्टर-ट्राली से ज़ब्त की। गांजे को ट्राली के बेस के नीचे बॉक्स बनाकर छुपाया गया था, लेकिन एनसीबी और पुलिस की सटीक कार्रवाई के चलते यह योजना फेल हो गई। मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मूलचंद पाल बांदा और कालू खंगार छतरपुर के नाम शामिल हैं। जबकि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 16 एडी 3402 का मालिक धर्मेंद्र पाल मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा सोनपुर, उड़ीसा से लाया गया था और छतरपुर भेजा जा रहा था।
एनसीबी भोपाल ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि यह कार्रवाई न केवल बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने में सफलता है, बल्कि यह क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध आवाजाही पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम भी है।
सोहागपुर पुलिस और एनसीबी टीम की सतर्कता से यह गुप्त खेप पकड़ी गई, जिससे जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को मजबूत संदेश गया है।