8 किलों गांजे कें साथ दों आरोपी गिरफ्तार , जीआरपी पुलिस की करवाई

0

8 किलों गांजे कें साथ दों आरोपी गिरफ्तार , जीआरपी पुलिस की करवाई


कटनी ॥ प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो के माध्यम से हो रहे अवैध मादक पदार्थों के व्यापार के विरूद्ध मे चलाये जा रहे मुहिम के तहत जीआरपी पुलिस कें द्वारा रेलवे स्टेशन मुडवारा पर 4 किलों 105 ग्राम गांजे कें साथ दों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपियों कें विरुध्द धारा 8/20 NDPS एक्ट के अंतर्गत करवाई कर मादक पदार्थ गांजा के संबंध मे आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही हैं । इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार जीआरपी पुलिस कों मुखबिर सें गांजा कें संबंद्ध में जानकारी प्राप्त हूई ।
जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने एवं स्टाफ कें नेतृत्व मे गत 25 अक्टूबर 2023 को प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन मुडवारा कटनी के प्लेटफार्म नं. 4/5 के दमोह छोर पर एक महिला एवं एक पुरूष जो अपने पास पिट्ठू बैग व थैला लिये मिले जिनसे नाम पता पूछने पर महिला ने अपना नाम उषा राय पति स्व. चंदन राय निवासी ग्राम तालवेहट तिदरा तेरई थाना तालवेहट जिला ललितपुर की व पुरूष मनोज गोस्वामी पिता स्व. रामनरेश गोस्वामी उम्र 49 साल निवासी ग्राम मालखेडी थाना बीना जिला सागर के मिले जिनके पास लिये पिटठू बैग व थैला की तलाशी लिये जाने पर पिट्ठू बैग मे दौ पैकेट खाकी टेप से चिपकेहुये 2 किलो 45 ग्राम तथा 2 किलो 60 ग्राम कुल 4 किलो 105 ग्राम कीमती 80 हजार रूपये का व थैले के अंदर 2 पैकेट एक पैकेट 2 किलो का दूसरा 2 किलो 48 ग्राम कुल 4 किलो 48 ग्राम कीमती 80 हजार रूपये कुली कीमती 160000 रूपये का गांजा मादक पदार्थ पाया गया।
आरोपियों कें विरुध्द धारा 8/20 NDPS एक्ट के अंतर्गत करवाई कर गिरफ्तार किया गया। मादक पदार्थ गांजा के संबंध मे आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed