दो एण्ड्रायड मोबाइल व एक होडा होरनेट मोटर सायकल कें साथ चोरी कें आरोपी गिरफ्तार

0

दो एण्ड्रायड मोबाइल व एक होडा होरनेट मोटर सायकल कें साथ चोरी कें आरोपी गिरफ्तार 

 

 

कटनी ॥ जिला कटनी मे विगत दिवसो में बढ़ रही चोरी की वारदात को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अति . पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा  व  एस डी ओ पी  के मार्ग दर्शन मे व थाना प्रभारी संदीप अयाची के नेतृत्व मे थाना बरही मे दिनांक 09.03.21 को थाना प्रभारी थाना बरही संदीप आयाची को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बरही का रहने वाला भूरा वंशकार जिसके पास मेले मे चोरी किया गया मोबाइल है जो कि वह बेचने की फिराक मे होने की सूचना पर से थाना प्रभारी के नेतृत्व मे प्र.आर 437 . आर 219 अजय पाठक , आर 679 अवधेश , आर चालक 18 रोहित सिंह सूचना पर रवाना हुये जो मेला ग्राउण्ड के पीछे तरफ तीन संदेही मो.सा क्र एमपी 54 एमडी 4833 मे खडे थे जिनमे से एक भागने मे सफल हुआ जो पकडे गये दोनो नावालिगो से पूँछतांछ की गई तो  उनके कब्जे से दो एण्ड्रायड मोबाइल व एक होडा होरनेट मो.सा क्र एमपी 54 एमडी 4833 कुल कीमती करीब 1 लाख 60 रूपये का मशरूका बरामद किया गया ।  दोनो नावालिगो को धारा 41 ( 1-4 ) जा.फौ , 379 भादवि मे अपराध धारा सदर में गिरफ्तार कर नावालिगो का जेआर फार्म भरकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । नावालिगो को पकडने मे थाना प्रभारी थाना बरही संदीप आयाची , प्र.आर 437 हमराह आर 219 अजय पाठक , आर 679 अवधेश , आर चालक 18 रोहित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed