दो बसों मे आमने-सामने जोरदार टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल-ढीमरखेड़ा के सिलौंडी-दशरमन रोड पर हुआ सड़क हादसा

दो बसों मे आमने-सामने जोरदार टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल-ढीमरखेड़ा के सिलौंडी-दशरमन रोड पर
हुआ सड़क हादसा
कटनी।। ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत सिलौंडी से दशरमन की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सुबह लगभग 10:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो यात्री बसें आमने-सामने से टकरा गईं, जिसमें दोनों बसों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बस चौरसिया बस सर्विस की थी जो सिलौंडी की दिशा से आ रही थी, जबकि दूसरी बस कटनी की बताई जा रही है, जो दशरमन की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ड्राइवरों को बस के अंदर से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस बल और प्रशासन मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया जहाँ पर घायलों को बस से बाहर निकालाकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे मे दोनों बसों के ड्राइवरों को गंभीर चोटे आई हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज जारी है। हादसे के समय दोनों बसों में 60 से अधिक यात्री सवार थे लेकिन इस हादसे मे किसी भी यात्री के हताहत होनें की जानकारी नहीं हैं। कुछ यात्रियों को मामूली खरोंचें और चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच मे जुट गईं हैं।