दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 11 एवं 12 जनवरी को
दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 11 एवं 12 जनवरी को
कटनी ॥ कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में दो दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार मेले का आयोजन किये जानें के निर्देश दिए है। यह रोजगार मेला 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कैलवारा कला कटनी में तथा 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से ग्राम जुहला में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक द्वारा आयुक्त नगर निगम, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, डी०पी०एम०, एन०आर०एल०एम०, परियोजना अधिकारी एन०यू०एल०एम०, प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, उप संचालक, उद्यानिकी विभाग, जिला संयोजक, आदिम जाति एवं कल्याण विभाग, जिला अत्यव्यवसायी वित्त निगम, सहायक संचालक, मत्स्य विभाग, उप संचालक, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम तथा समस्त बैक शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को विभाग अंतर्गत शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार स्वरोजगार शिविर का आयोजन करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। आयोजित शिविर, मेले में प्रधानमंत्री की मंशानुसार युवाओं के साथ -साथ महिला सशक्तिकरण को केन्द्रि कर कार्यक्रम आयोजित करने तथा शिविर, मेले के दौरान विभागीय स्टॉल लगाकर संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रकरणों में हितलाभ वितरण करनें की कार्यवाही सुनिश्चित करनें हेतु कहा गया है।