सोननदी घाट में हुआ दो दिवसीय मेले का आयोजन

जयसिंहनगर। तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरना स्थित सोन नदी निगाई घाट के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। सोन नदी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होता है क्योंकि नदी में लगभग वर्ष भर पानी भरा रहता है, सोन नदी पर स्थित हनुमान जी का मंदिर काफी प्राचीन माना जाता है। आस-पास के लोग विभिन्न त्योहारों में सोन नदी आना अत्यधिक पसंद करते हैं, इसका प्रमुख कारण यहां उपस्थित प्राकृतिक छटा जो लोगों को आकर्षित करने का काम करती है । यहां कई वर्षों से मकर संक्रांति पर्व पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है, हालांकि आने वाले वर्षों में कुछ दिन और बढ़ाये जाने की आशा है। सोन घाट के तट पर लगने वाले मेले में मुख्य रूप से थाना जयसिंहनगर से इंद्रभान सिंह सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक उदयभान सिंह, दीपक सिंह परिहार सहायक उपनिरीक्षक, सुरेन्द्र तिवारी सदस्य ग्राम रक्षा समिति, ग्राम पंचायत बरना के सरपंच बालदेव सिंह, उपसरपंच मोहेलाल यादव, सचिव बुद्धदेव सिंह, सहायक सचिव मुनिया यादव, राकेश शर्मा, रामसुफल यादव, रामाधार यादव, कमलेश यादव, चौकीदार बुन्देल यादव, दुर्गेश तिवारी, राजू यादव, रामलखन द्विवेदी, भागवत प्रसाद द्विवेदी, रमाकांत द्विवेदी, रामलाल केवट सहित ग्राम पंचायत के अनेक लोग सुरक्षा हेतु उपस्थित रहे।