निगम के लंबित करों के भुगतान हेतु अधिभार में मिलनें वाली छूट के दो दिवस शेष। 30 दिसम्बर को बी.डी.अग्रवाल वार्ड स्थित सुभाष चैक में आयोजित होगा शिविर
निगम के लंबित करों के भुगतान हेतु अधिभार में मिलनें वाली छूट के दो दिवस शेष। 30 दिसम्बर को बी.डी.अग्रवाल वार्ड स्थित सुभाष चैक में आयोजित होगा शिविर
कटनी ॥ मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा नगरीय निकायों के करों, उपभोकता प्रभार पर आदि पर करदाता/नागरिकों को 31 दिसम्बर 2020 तक लंबित देय राशि का भुगतान करनें पर अधिरोपित अधिभार पर शर्तो के अधीन छूट प्रदान की गई है। शासन द्वारा प्रदत्त छूट का लाभ नगर के अधिक से अधिक नागरिकों को प्राप्त हो सके इस हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक श्री प्रियंक मिश्रा एवं आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न स्थलों में रोजाना शिविरों को आयोजन किया जाकर नगारिकों को अधिभार में निर्धारित छूट का लाभ प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लक्ष्य की प्राप्ती के प्रयास किये जा रहे है। प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक एवं जलकर प्रभारी अनिल त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से आज प्रातः 11ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक ईश्वरी पुरा वार्ड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज गली में निगम के बकाया करों को जमा करनें हेतु शिविर का आयोजन किया गया। नागरिकों की सुविधा हेतु कल 30 दिसम्बर 2020 को बी.डी.अग्रवाल वार्ड स्थित सुभाष चैक में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जावेगा। निकाय की लंबित देय राशि के 31 दिसम्बर 2020 के पूर्व भुगतान करनें पर अधिभार मेें मिलनें वाली निर्धारित छूट के अंतिम दो दिवसों को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें नगारिकों/करदाताओं से अपील की है कि वे नगरनिगम कार्यालय स्थित कम्प्यूटर कक्ष व जोन कार्यालयों के अलावा कल सुभाष चैक में आयोजित शिविर स्थल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर निगम के करों की लंबित देय राशि का भुगतान कर अधिभार में मिलनें वाली छूट का लाभ प्राप्त कर नगर विकास में सहभागी बनें।